जिले में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

जिले में बुधवार को करीब 45 सौ लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 21 कोरोना संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:43 PM (IST)
जिले में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव
जिले में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

छपरा : जिले में बुधवार को करीब 45 सौ लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं मंगलवार को सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिले में ठंड बढ़ने के कारण एक बार फिर कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है। प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सभी जांच रिपोर्ट एंटी रैपिड जांच किट से प्राप्त किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. माध्वेश्वर झा ने बताया कि जिले में मिले नये 21 कोरोना मरीजों के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5979 हो गई है, जबकि 5809 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 5 लाख 45 हजार 956 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिले में फिलहाल 159 कोरोना के मरीज एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है। जिले में 339 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे और सभी कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। इस प्रकार फिलहाल जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना रिपोर्ट

सारण में नये पॉजिटिव मरीज - 21

मंगलवार को मिले - 07

सोमवार को मिले - 14

कुल पॉजिटिव केस - 5979

स्वस्थ हुए - 5809

मौत की संख्या - 00

आइसोलेशन में भर्ती - 159

छपरा : कोरोना टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। यह टास्क फोर्स प्रखंड स्तर तक गठित होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में जिलाधिकारी टास्क फोर्स का नोडल नामित करते हुए निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 टीकाकरण के तैयारी के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये तथा कोविड टीकाकरण प्रारंभ होने पर अद्यतन की स्थिति की जानकारी के प्रतिदिन संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कर इसकी समीक्षा की जाए।

जिलास्तरीय टास्क फोर्स का अध्यक्ष जिला पदाधिकारी, सदस्य सचिव जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व सिविल सर्जन को नामित किया गया है। इस टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों जैसे- डब्ल्यूसीडी, पीआरआइ, शहरी विकास, कंटोनमेंट बोर्ड, खेल एवं युवा विभाग, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, सूचना एंव जनसंपर्क, रेलवे, गृह, राजस्व, श्रम संसाधन, खान एवं भूतत्व, ट्राईबल विभागों के साथ साथ सहयोगी संस्था- विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, बीएमजीएफ, जेएसआइ, सीएचएआइ, आइएमए व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।

इसी तरह से प्रखंडस्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसका अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संयोजक होंगे। इसमें सीडीपीओ, बीईओ, ग्राम पंचायत के चयनित प्रतिनिधि, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, पशुपालन, लोक निर्माण विभा आदि के सदस्य, स्वास्थ्य में कार्यरत स्थानीय स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, सहयोगी संस्था- डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, अन्य सामुदायिक संगठन के स्थानीय प्रतिनिधि, रोटरी इंटरनेशनल लायंस क्लब, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य को रूप में शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी