सारण में जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए 21 सामुदायिक किचेन शुरू

जिला मुख्यालय छपरा के तीन के अलावा लगभग सभी प्रखंडों में जिलाधिकारी डा. नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर 21 सामुदायिक किचेन शुरू किया गया है। जिसमें मजदूर निर्धन असहाय भिक्षुक एवं निश्शक्त लोगों को दोनों टाइम भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए सीओ को नोडल आफिसर बनाया गया है। गुरुवार को जिले के 21 सामुदायिक किचेन में 1953 लोगों ने भोजन ग्रहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:32 PM (IST)
सारण में जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए 21 सामुदायिक किचेन शुरू
सारण में जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए 21 सामुदायिक किचेन शुरू

सारण। जिला मुख्यालय छपरा के तीन के अलावा लगभग सभी प्रखंडों में जिलाधिकारी डा. नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर 21 सामुदायिक किचेन शुरू किया गया है। जिसमें मजदूर, निर्धन, असहाय, भिक्षुक एवं निश्शक्त लोगों को दोनों टाइम भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए सीओ को नोडल आफिसर बनाया गया है। गुरुवार को जिले के 21 सामुदायिक किचेन में 1953 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचेन की गुणवत्ता, शुद्धता व साफ सफाई को बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि दिन का भोजन 11 बजे तक व रात का भोजन शाम छह बजे तक हर हाल में तैयार हो जाना चाहिए। तरैया में सामुदायिक किचन शुरू

संसू तरैया(सारण) : प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तरैया में मंगलवार से सामुदायिक किचन का संचालन शुरू हुआ । कोरोना में लगे लॉकडाउन के कारण सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है। जिसमें लॉकडाउन की अवधि में असहाय, निर्धन,मजदूर व अन्य को प्रतिदिन निशुल्क दो वक्त का भोजन दिया जाता है। इस लॉकडाउन में कोई भी भूखा न रहे इसलिए सरकार सामुदायिक किचन की शुरुआत की है। सामुदायिक किचेन राजकीय पॉलिटेक्निक में शुरू संसू, मढ़ौरा : प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक में शुरू किए गए सामुदायिक किचन में दूसरे दिन कई जरूरतमंद गरीब व भूखो को भोजन कराया गया । स्थानीय अंचल निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार की देखरेख में किचन में सभी भोजन करने वालों को चावल ,दाल,सब्जी व सलाद परोसा जा रहा था । सीआई ने कहा कि शुद्ध भोजन की व्यवस्था सामुदायिक किचन में की गयी है। सामुदायिक किचेन की हुई शुरुआत

संसू ,पानापुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन में जिला प्रशासन,छपरा के सौजन्य से सामुदायिक किचेन की शुरुआत हुई। मौके पर उपस्थित बीसीओ पंकज कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान मजदूर,निर्धन,असहाय एवं निशक्त लोगों को प्रतिदिन दो वक्त का भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। लॉकडाउन की विषम परिस्थिति में सामुदायिक किचेन खुल जाने से दैनिक मजदूर एवं गरीबों को राहत मिलेगी। परसा में सामुदायिक किचेन में असहाय व गरीब लोगों को मिल रहा है भोजन संसू, परसा : जिला पदाधिकारी के निदेश पर कोविड 19 संक्रमण के आपदा की घड़ी में परसा प्रखंड अंतर्गत आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परसा में चल रहे सामुदायिक किचेन के दूसरे दिन असहाय व गरीब लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई है । सीओ अखिलेश चौधरी ने बताया कि सामुदायिक किचेन में गरीब व असहाय लोगो को दो टाइम भोजन दिया जा रहा है । ताकि इस महामारी जैसी आपदा की घड़ी में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रह सके। मशरक मनरेगा भवन में खुला सामुदायिक किचेन

संसू, मशरक : मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में सामुदायिक रसोई का शुभारंभ हुआ। सीओ ललित कुमार सिंह ने सामुदायिक रसोई किचेन सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा कि लॉकडाउन गाइडलाइन के तहत लोगो को घरों से निकलने की मनाही की गई है। ऐसे में भूमिहीन, गरीब, मजदूर तबके के लोगो के समक्ष रोजी रोटी खत्म होने पर भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन ने प्रत्येक प्रखंड में नि: सहाय गरीबों को खाना उपलब्ध कराए जाने का आदेश जारी कर दिया है। किचेन खोलने का मकसद है कि प्रखंड क्षेत्र के किसी भी असहाय ,गरीब ,मजदूर को भूखा न रहना पड़े। मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि खाना खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता का खयाल रखते हुए गरीबो, असहायों को खाना खिलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी