सारण में 174 मिले कोरोना पॉजिटिव, 404 लोगों हुए स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता छपरा सारण जिले में कंटेनमेंट जोन में सख्ती व लॉकडाउन के बाद अब क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:32 PM (IST)
सारण में 174 मिले कोरोना पॉजिटिव, 404 लोगों हुए  स्वास्थ्य
सारण में 174 मिले कोरोना पॉजिटिव, 404 लोगों हुए स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, छपरा : सारण जिले में कंटेनमेंट जोन में सख्ती व लॉकडाउन के बाद अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा दो सौ घटकर एक सौ सतर के आस-पास हो गया है। वहीं अभी भी सबसे अधिक कोरोना के मरीज छपरा नगर निगम/ छपरा संदर में 678, सोनपुर में 293, दरियापुर में 280, परसा में 213, इसुआपुर में 181 एवं दिघवारा में 152 है। कोविड के मानचित्र में ये प्रखंड पिछले एक माह से रेड जोन में है। सारण जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं कोरोना को मात देकर 404 लोग ठीक हुए है। जिसमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में थे। सारण में बुधवार को एंटीजन किट से 3398 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिसमें 174 लोग पॉजिटिव मिले है। जबकि 11 मई (मंगलवार ) को 261 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनसेट

सारण का कोरोना अपडेट :

- पॉजिटिव (12 मई)- 174

-कोरोना से मौत (12 मई) -03

-जांच एंटीजन (12मई)- 3398

-कोरोना का पॉजिटिव केस -3532

-होम आइसोलेशन - 3296

- कोविड अस्पताल में भर्ती -95

-कंटेनमेंट जोन - 225

-कोरोना से कुल मौत - 114

-कोविड अस्पताल छपरा, बेड - 200

-डेडिकेटेड कोविड सेंटर छपरा बेड-200

- स्पर्श अस्पताल में कोविड बेड -13

- कोविड अस्पताल, सोनपुर,बेड -75

-कोविड को ले इमरजेंसी नंबर, छपरा- 06152-245023

-टोल फ्री नंबर-18003456607

-एंबुलेंस अस्पताल व प्रखंड - 102

-एंबुलेंस सांसद कंट्रेाल रूम अस्पताल व प्रखंड -18003456222 इनसेट :

कोरोना मीटर : छपरा

ताजा नए मामले (12 मई) -174

एक दिन पहले नए मामले - 261

वर्तमान में संक्रमित मामले -3532

कुल मामला -3128

बचाएं गए : 404

मौत - 03

कोविड टीकाकरण (11 मई):

पहना टोज- 1754

दूसरा टोज-3564

22सामुदायिक कीचन में भोजन किया-1351 लोग इनसेट :

12 मई को कहां कितने मिले कोरोना मरीज :

जगह - जांच - मरीज की संख्या

छपरा शहर -1102 - 38

अमनौर - 63 - 05

बनियापुर - 81-01

छपरा सदर - 115 - 01

दरियापुर - 125 - 21

दिघवारा - 126- 16

एकमा -117- 05

गड़खा - 127 - 08

जलालपुर -110 - 10

मांझी -121 - 02

मढ़ौरा - 81 - 01

मशरक - 60 -00

परसा - 93- 14

रिविलगंज -135-05

सोनपुर - 369 - 20

तरैया - 57 -04

इसुआपुर - 61 -11

नगरा - 162- 03

लहलादपुर -110 -01

मकेर - 101 - 06

पानापुर -82 - 02

chat bot
आपका साथी