एकमा में बीडीओ ने 174 बीएलओ का वेतन रोका

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रखंड में किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले प्रखंड के 174 बीएलओ का वेतन रोक दिया गया है। वेतन को रोकने का आदेश बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:54 PM (IST)
एकमा में बीडीओ ने 174 बीएलओ का वेतन रोका
एकमा में बीडीओ ने 174 बीएलओ का वेतन रोका

संसू, एकमा : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रखंड में किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले प्रखंड के 174 बीएलओ का वेतन रोक दिया गया है। वेतन को रोकने का आदेश बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने दिया है।

बीडीओ ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाताओं का वेरिफिकेशन करना था । यह काम बीएलओ को सौंपा गया है। काम मे शिथिलता को लेकर पूर्व में बीएलओ को कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन कोई फायदा नही हुआ। कार्य पद्धति में सुधार नहीं किए जाने पर बीडीओ ने सभी बीएलओ का वेतन बंद किया । इस कार्रवाई से बीएलओ के बीच हड़कम्प मचा है। बीडीओ ने बताया कि इस कार्रवाई के बावजूद अगर बीएलओ अपना कार्य सुचारु रूप से नही करेंगे तो अधिनियम 1950 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी