जिले में मिले 16 कोरोना संक्रमित

जिले में मंगलवार को पांच हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 16 लोग संक्रमित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:20 PM (IST)
जिले में मिले 16 कोरोना संक्रमित
जिले में मिले 16 कोरोना संक्रमित

छपरा। जिले में मंगलवार को पांच हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 16 लोग संक्रमित मिले। सोमवार को नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। सभी रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से तैयार की गई है।

कोरोना अब जिले में नियंत्रण में आ चुका है। इस दौरान प्रतिदिन पांच हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। वहीं उन्हें शीघ्र आइसोलेट किये जाने से मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। इसके कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटने लगी है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि अब तक जिले में 3.51 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इसमें 5439 लोग पॉजिटिव मिले थे। वहीं कंटेनमेंट जोन सात हैं। उन्होंने बताया कि अब सदर अस्पताल के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना जांच की जा रही है। इस प्रकार जिले में मंगलवार को मिले नये 16 कोरोना एक्टिव मरीजों के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5439 तक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल पॉजिटिव मरीजों में से 5232 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में 339 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, जिसमें 332 जोन को समाप्त किया जा चुका है। सात कंटेनमेंट जोन ही एक्टिव हैं।

कोरोना रिपोर्ट

सारण में मिले नए संक्रमित मरीज - 16

सोमवार को मिले - 09

रविवार को मिले - 24

कुल पॉजिटिव केस - 5439

स्वस्थ हुए - 5232

मौत की संख्या - 00

आइसोलेशन में भर्ती - 196

chat bot
आपका साथी