जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में लगातार दूसरे दिन भी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:17 PM (IST)
जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज

छपरा : जिले में लगातार दूसरे दिन भी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शुक्रवार को भी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस प्रकार अब जिले में ठंड बढ़ने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिले में प्रतिदिन 10 से 20 पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है। सभी जांच रिपोर्ट एंटी रैपिड जांच किट से प्राप्त हुई और प्रतिदिन करीब पांच हजार लोगों का कोरोना जांच की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर ने बताया कि जिलें में मिले नये 12 कोरोना मरीजों के बाद पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब 6018 हो गई है। 5849 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 5 लाख 59 हजार 560 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 159 कोरोना के मरीज एक्टिव हैं, जिनको होम आइसोलेट किया जा रहा है। फिलहाल किसी भी मरीज को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में नहीं रखा गया है। इस प्रकार जिले में अब 12 नये मरीजों के मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन की संख्या 340 हो चुकी है। इसमें मात्र एक कंटेनमेंट जोन ही एक्टिव हैं, जबकि 339 कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। कोरोना रिपोर्ट

सारण में नये पॉजिटिव मरीज - 12

शुक्रवार को मिले - 12

गुरूवार को मिले - 15

कुल पॉजिटिव केस - 6018

स्वस्थ हुए - 5849

मौत की संख्या - 00

आइसोलेशन में भर्ती - 159 इनसेट

इमरजेंसी वार्ड में की जा रही कोरोना जांच

सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के अलावे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी कोरोना जांच की जा रही है। वहीं जिला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार सभी वारंटी और अभियुक्तों का कोरोना जांच कराने के बाद ही उन्हें जेल भेजा जा रहा है। शनिवार को भी इमरजेंसी वार्ड में करीब दो दर्जन लोगों का कोरोना जांच किया गया।

chat bot
आपका साथी