जिले में मिले 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज

छपरा। जिले में लगातार दूसरा दिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक सौ से अधिक पायी गई है। बुधवार को 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जबकि बीते दिन भी 134 कोरोना मरीजों पाये गये थे। इस प्रकार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन जांच की संख्या के अनुपात में यह संख्या काफी कम है। जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल के अलावे अब शहर के चौक चौराहों पर जांच किए जाने से संदिग्ध मरीजों की पहचान में सुविधा हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:28 AM (IST)
जिले में मिले 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में मिले 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज

छपरा। जिले में लगातार दूसरा दिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक सौ से अधिक पायी गई है। बुधवार को 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जबकि बीते दिन भी 134 कोरोना मरीजों पाये गये थे। इस प्रकार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन जांच की संख्या के अनुपात में यह संख्या काफी कम है। जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल के अलावे अब शहर के चौक चौराहों पर जांच किए जाने से संदिग्ध मरीजों की पहचान में सुविधा हुई है। जिले में मिले 118 मरीज की रिपोर्ट छपरा सदर अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट से जांच में प्राप्त किया गया है। हालांकि मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को लेकर सदर अस्पताल में ही दो सौ बेड तैयार कर लिया गया है। ताकि उस परिस्थिति से भी निपटा जा सके। नये 118 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या करीब 2791 तक पहुंच चुकी है। वही बीते दिन भी 134 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे। इस मामले में डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि जिले में अब तक कुल 38 हजार 769 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया जा चुका है। जिसमें 2791 पॉजिटिव पाये गये है। वहीं अबतक कुल 1763 लोग स्वस्थ होकर घर को जा चुके है तथा 1021 केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कुल 232 कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, जिसमें मात्र 28 कंटेनमेंट जोन हीं एक्टिव है। जबकि अब तक 204 कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या में काफी कमी आ रही है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी