तरैया में 34 व पानापुर में 89 मतदान केंद्र है नक्सल प्रभावित, 297 बूथों पर होगी वोटिग

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए 12 मई को चुनाव होना है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। तरैया विधानसभा क्षेत्र में कुल 297 मतदान केंद्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:38 PM (IST)
तरैया में 34 व पानापुर में 89 मतदान केंद्र है नक्सल प्रभावित, 297 बूथों पर होगी वोटिग
तरैया में 34 व पानापुर में 89 मतदान केंद्र है नक्सल प्रभावित, 297 बूथों पर होगी वोटिग

संवाद सूत्र, तरैया : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए 12 मई को चुनाव होना है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। तरैया विधानसभा क्षेत्र में कुल 297 मतदान केंद्र हैं। इसमें तरैया प्रखंड में 101, पानापुर में 89 एवं इसुआपुर में 107 मतदान केंद्र हैं। इसमें से कुल 113 बूथ नक्सल प्रभावित हैं। इनमें तरैया के 34 और पानापुर के 89 बूथ शामिल हैं। इन बूथों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती होगी। वहीं तरैया में 75 मतदान केंद्र संवेदनशील एवं 15 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है। इसुआपुर में 19 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। तरैया को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। इनमें 39 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट तैनात हैं। पानापुर में भी 7 सेक्टर एवं 39 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट तथा इसुआपुर में 9 सेक्टर एवं 42 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। तरैया विधानसभा में कुल 288462 मतदाता हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को बूथों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि वाहन जांच सख्ती के साथ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी