सारण में 1.11 लाख अन्नदाताओं को मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा

जिले में खरीफ (2020-21) फसलों की क्षति के मुआवजा को ले यहां के एक लाख 51 हजार अन्नदाताओं ने आनलाइन आवेदन किया है। इसमें से एक लाख 11 हजार 199 आवेदनों की जांच सहकारिता विभाग द्वारा कर लिया गया है। अभी 40 हजार आवेदनों की जांच बाकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:54 PM (IST)
सारण में 1.11 लाख अन्नदाताओं को मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा
सारण में 1.11 लाख अन्नदाताओं को मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा

जासं, सारण: जिले में खरीफ (2020-21) फसलों की क्षति के मुआवजा को ले यहां के एक लाख 51 हजार 597 अन्नदाताओं (किसान) ने आनलाइन आवेदन किया है। इसमें से एक लाख 11 हजार 199 आवेदन की जांच सहकारिता विभाग द्वारा कर लिया गया है। अभी 40 हजार 402 आवेदन का जांच नहीं हुआ है। उल्लेखनीय हो कि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में किसानों को कई बार आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। इसको लेकर सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना की शुरुआत की है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। ---------------

20 फीसद क्षति पर 75 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता

फसल सहायता योजना में किसान की 20 फीसदी फसल की क्षति होगी, तो उस किसान को सात हजार पांच सौ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से फसल सहायता योजना का लाभ मिलेगा। जबकि 20 फीसद से ज्यादा फसल क्षति होने पर संबंधित किसान को दस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से क्षति का मुआवजा दिया जाता है।

आनलाइन आवेदन में देने होंगे ये कागजात

सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रैयत किसान द्वारा आनलाइन आवेदन एवं निबंधन के लिए आधार संख्या, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार संबद्ध बैंक खाता, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद, स्व-घोषणा पत्र और आवेदक का फोटो देना होगा। गैर रैयत किसानों को भी आधार संख्या, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार संबद्ध बैंक खाता, स्व-घोषणा पत्र, आवेदक का फोटो देना होगा। गैर रैयत किसान के लिए एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य होगा। राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। --------------

सारण में फसल सहायता योजना को ले किस प्रखंड से कितना हुआ आवेदन

प्रखंड - आवेदन - जांच हुई - लंबित

अमनौर - 10442 - 7406- 3936

बनियापुर -000 - 000 - 000

छपरा - 000 - 000 - 000

दरियापुर - 22711 - 7839 -14872

दिघवारा - 000 - 000 - 000

एकमा - 000 - 000 - 000

गड़खा - 000 - 000 - 000

इसुआपुर - 5652 - 5339 - 313

जलालपुर - 000 - 000 - 000

लहलादपुर - 000 -000 - 000

मकेर -15393 -5016 - 10377

मांझी - 000 - 000 - 000

मढ़ौरा - 23189 - 22824 - 365

मशरख - 13828 - 12532 - 1296

नगरा - 000 - 000 - 000

पानापुर - 23980 -20231 - 3749

परसा - 18263 - 14202 - 4061

रिविलगंज - 000 - 000 - 000

सोनपुर - 2155 - 2109 - 046

तरैया - 15984 - 13697 - 2287

-----------------

- 1.51 लाख अन्नदाताओं ने किया था खरीफ फसल की क्षति को ले आवेदन

- 40 हजार किसानों के आवेदनों की जांच अब भी है लंबित

---------------

chat bot
आपका साथी