हल्दी से बनने वाले उत्पाद का उद्योग लगाने को आगे आएं युवा, मिलेगा अनुदान

समस्तीपुर। संयुक्त कृषि भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:04 AM (IST)
हल्दी से बनने वाले उत्पाद का उद्योग लगाने को आगे आएं युवा, मिलेगा अनुदान
हल्दी से बनने वाले उत्पाद का उद्योग लगाने को आगे आएं युवा, मिलेगा अनुदान

समस्तीपुर। संयुक्त कृषि भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सहायक निदेशक (उद्यान) डा. श्रीकांत ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एक जिला एक उत्पाद के तहत हल्दी के बारे जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल लगातार कर रही है। कृषि कार्य से जुड़े युवाओं के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। युवाओं के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत जिले में हल्दी से बनने वाले उत्पाद का उद्योग लगाए जाने पर अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। कहा कि सरकारी स्तर पर अलग-अलग जिलों में अलग अलग फसल का चयन किया गया है। निरंजन कुमार एवं शाश्वत मिश्रा ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत हल्दी प्रोसेसिग उद्योग लगाने पर सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जीविका दीदीयों को भी इस योजना के तहत प्रति महिला सदस्य 40 हजार रुपया तक अनुदान देने का प्रावधान है। अभी तक समस्तीपुर जिले में इस कार्यक्रम के तहत 43 आवेदन ऑनलाइन हुए है। इसमें 11 आवेदन पर कार्य प्रारंभ किया गया है एवं 32 आवेदन प्रोसेस में है। कार्यक्रम के विषय में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के वैज्ञानिक डा. संजय कुमार, डा. रंजन कुमार, डा. ओम प्रकाश, गंगेश कुमार चौधरी ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संचालन व्यवस्था में अंकित कुमार, अवकाश आनंद एवं जिला उद्यान कार्यालय के सभी कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में किसान, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक सहित अन्य सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी