ट्रेन से कट युवक की मौत, दो घंटे ट्रैक पर पड़ा रहा शव

समस्तीपुर। समस्तीपुर- बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय रेलवे लाइन के 33 नंबर गुमटी के पास रविवार की सुबह करीब 1100 बजे ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:44 PM (IST)
ट्रेन से कट युवक की मौत, दो घंटे  ट्रैक पर पड़ा रहा शव
ट्रेन से कट युवक की मौत, दो घंटे ट्रैक पर पड़ा रहा शव

समस्तीपुर। समस्तीपुर- बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय रेलवे लाइन के 33 नंबर गुमटी के पास रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव निवासी मो. हदीश के पुत्र मो. शमशेर (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घटना के बाद करीब 2 घंटे बाद भी युवक का शव रेलवे ट्रैक पर यूं ही पड़ा रहा। न तो स्थानीय पुलिस सुध ले पा रही थी और न ही रेलवे पुलिस ही। प्रशासन की इस लापरवाही को देख स्थानीय लोग इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बता रहे थे। लोगों कहना है कि स्थानीय पुलिस या रेलवे पुलिस की जिम्मेवारी थी कि ट्रैक से शव को हटाकर सुरक्षित रखती। हालांकि करीब दो घंटे बाद जीआरपी के एएसआई केपी सिंह और आरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजीव कुमार द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पटरी किनारे रखकर जांच पड़ताल शुरू की। लगभग एक घंटे तक युवक की पहचान नही हो सकी। एक घंटे बाद ट्रेन से कटकर युवक के मौत की सूचना पर देखने वालों की भीड़ जुटने लगी। इसी दौरान उधर से गुजर रहे गोसपुर के एक युवक ने उसकी पहचान करते हुए स्वजनों को सूचित किया। जानकारी के अनुसार युवक 33 नंबर रेलवे गुमटी के समीप अपनी साइकिल लगाकर पटरी की दूसरी ओर बैठा हुआ था। इसी दौरान 15553 भागलपुर-जयनगर नन स्टॉपेज एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन युवक के नजदीक पहुंची वैसे ही युवक पटरी पर सो गया और देखते ही देखते वह दो टुकड़ों में बंट गया। ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और रेल पुलिस को दी। मृतक तीन भाई और दो बहन में इकलौता कमाने वाला था। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी उप निरीक्षक मनु तिवारी ने बताया कि युवक की पहचान होने के बाद रेल पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद लगभग तीन बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी