आपत्तिजनक पोस्ट मामले में युवक गिरफ्तार

समस्तीपुर। पुलवामा के शहीदों के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:56 PM (IST)
आपत्तिजनक पोस्ट मामले में युवक गिरफ्तार
आपत्तिजनक पोस्ट मामले में युवक गिरफ्तार

समस्तीपुर। पुलवामा के शहीदों के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी थी। नगर थाने में एसपीहरप्रीत कौर ने कहा कि सूचना मिली थी कि किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट डाला है। साइबर सेल से जांच कराई गई। पता चला कि वह ताजपुर की तरफ का है। बाद में बंगरा और ताजपुर थाना पुलिस पुलिस ने उसे पकड़ा। उसकी निशानदेही पर बंगरा थाने के रहीमाबाद निवासी अब्दुल कलाम आजाद के पुत्र मो. इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके अन्य पोस्ट और मोबाइल को खंगाला जा रहा है। पुलिस पता लगा रही कि उसने किसके कहने पर ऐसा किया। युवक ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद आइआइटी की तैयारी कर रहा है। एसपी ने कहा कि आइटी एक्ट के अलावा देशद्रोह और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

एसपी ने कहा कि शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा, कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। हम सभी उनकी शहादत को सैल्यूट करते हैं। लोगों से अपील की कि मार्च के दौरान ध्यान रखें कि किसी को परेशानी न हो। मौके पर नगर थानाध्यक्ष चर्तुवेदी सुधीर कुमार, डीआइयू प्रभारी संजय कुमार, ताजपुर के यशवंत कुमार, बंगरा के अनिल कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी