प्रश्नपत्र को पूरी सावधानी के साथ पढ़ते हुए सही एवं उपयुक्त उत्तर लिखें

परीक्षा ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, परीक्षार्थियों के मन में अपनी तैयारी की पूर्णता पर प्रश्न उठने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:46 PM (IST)
प्रश्नपत्र को पूरी सावधानी के साथ पढ़ते हुए सही एवं उपयुक्त उत्तर लिखें
प्रश्नपत्र को पूरी सावधानी के साथ पढ़ते हुए सही एवं उपयुक्त उत्तर लिखें

समस्तीपुर। परीक्षा ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, परीक्षार्थियों के मन में अपनी तैयारी की पूर्णता पर प्रश्न उठने लगे हैं। उनके मन में बैठे सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं होली मिशन हाई स्कूल के रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक प्रमोद कुमार। वे कहते हैं कि वैसे परीक्षा तो कोई नई चीज नहीं है। जो सिलेबस आपने साल भर पढ़ा है, प्रश्न भी उसी सिलेबस से पूछे जाएंगे, तो फिर घबराहट कैसी। बहुत सारे वे भी प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे आपने बार-बार सॉल्व किया है। सबसे पहले परीक्षा के लिए आप बिल्कुल सहज हो जाएं। एनसीईआरटी के इन टेक्स्ट एवं एक्सरसाइज के प्रश्नों को समय निर्धारित कर सॉल्व करें। यदि किसी प्रश्न का कॉसेंप्ट क्लियर न हो तो संबंधित शिक्षक से चर्चा अवश्य कर लें। परीक्षा के दिन बिल्कुल सहज रूप में परीक्षा हॉल में प्रवेश करें, साथ में एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी अवश्य लावें। प्रश्नपत्र को पूरी सावधानी के साथ पढ़ते हुए सही एवं उपयुक्त उत्तर लिखने की कोशिश करें। उत्तर बिन्दुवार होना चाहिए। अनावश्यक बातें बिल्कुल न लिखें। उत्तर देते समय, समय का का पूर्ण ख्याल रखें। वैसे प्रश्नों को पहले लिखें जिस पर आपका पूर्ण विश्वास हो। केमिकल इक्वेशन कर्सिभ राइ¨टग में बिल्कुल नहीं लिखें। आप अपनी तैयारी पर विश्वास रखें। यदि किसी कारण आप किसी प्रश्न के उत्तर में और लिखना चाहते हैं परन्तु वहां जगह नहीं है तो प्रश्न संख्या देते हुए रिमे¨नग पार्ट अन्य जगह भी लिख सकते हैं।

प्रश्न संख्या भी स्पष्ट लिखनी चाहिए ताकि उसका प्रोपर इभेलुएशन हो सके। आपकी मेहनत, आपका विश्वास निश्चित रूप से परीक्षा हॉल में आपका साथ देगा और आप सफल होगें।

chat bot
आपका साथी