जहां भी जरूरत हो टैंकर से पहुंचाएं पानी : डीडीसी

समस्तीपुर। जिले में गहराते पेयजल संकट को लेकर उपविकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 11:29 PM (IST)
जहां भी जरूरत हो टैंकर से पहुंचाएं पानी : डीडीसी
जहां भी जरूरत हो टैंकर से पहुंचाएं पानी : डीडीसी

समस्तीपुर। जिले में गहराते पेयजल संकट को लेकर उपविकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, सदर एसडीओ अशोक कुमार मंडल, समस्तीपुर नगर परिषद, रोसड़ा एवं दलसिंहसराय नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के भी पदाधिकारी मौजूद थे। डीडीसी ने प्रखंडवार पेयजल संकट की समीक्षा की। समीक्ष के दौरान उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग के प्रधान सचिव का स्पष्ट आदेश है कि जहां भी पेयजल संकट है, वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जाए। खराब पड़े चापाकलों में यदि कोई मैकेनिकल गड़बड़ी है तो उसे दुरुस्त कराई जाए। डीडीसी ने कहा कि उखाड़ गाड़ करने से यदि पानी आ सकता है तो वैसे जगहों के चापाकलों को उखाड़ करना भी सुनिश्चित करें। इसके लिए पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले में पूरी तरह तत्परता बरतें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि आवश्यकतानुसार टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था कराएं। जब तक मानसून नहीं आ जाता है तब तक इसी प्रकार की स्थिति रहने की संभावना है। बैठक में पीएचईडी के द्वारा बताया गया कि जरूरत के अनुसार फिलहाल 20 टैंकर से पानी की आपूर्ति जगह-जगह की जा रही है। संबंधित प्रखंडों से जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, वहां भी टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा। डीडीसी ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव का सख्त आदेश है कि जिस लाभुक ने शौचालय का निर्माण करा लिया है, उसका भुगतान हर हाल में 31 मई तक कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि इसे प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी