शहर से गांव तक हुआ पानी-पानी

समस्तीपुर। विगत एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर से गांव तक पानी ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:27 AM (IST)
शहर से गांव तक हुआ पानी-पानी
शहर से गांव तक हुआ पानी-पानी

समस्तीपुर। विगत एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर से गांव तक पानी ही पानी नजर आ रहा है । निचले हिस्से और चौर में तो बाढ़ सा नजारा दिखने लगा है। वर्षा के कारण अनुमंडल कार्यालय समेत कई कार्यालय परिसर झील में तब्दील है। चारों तरफ पानी से घिरे टापू बने कार्यालय में लोगों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एसडीओ के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मी द्वारा जल निकासी का प्रयास निश्चित शुरू किया गया है। लेकिन अत्यधिक वर्षा के कारण जलजमाव के स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बताते चलें कि मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु अस्पताल एवं व्यापार मंडल के साथ-साथ पदाधिकारियों के आवासीय परिसर में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी व कर्मियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल उपकारा रोसड़ा का है। जहां बरसात आरंभ होने से पहले ही बंदी व कर्मी जलजमाव का दंश झेल रहे थे। विगत 6 दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण स्थिति और नारकीय हो गई है। जेल प्रशासन द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारी व गृह कारा विभाग को लगातार पत्राचार भी किया जा रहा है। इधर शहर के निचले हिस्से में बसे मोहल्लों के कई घरों और दुकानों में भी वर्षा का पानी प्रवेश करना बताया जाता है। दूसरी ओर अनुमंडल अधिकारी बृजेश कुमार के निर्देश पर नगरपंचायत कर्मियों द्वारा जल निकासी का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद समस्या यथावत है। आम लोगों की मानें तो जब तक शहर के जल निकासी की समुचित योजना व व्यवस्था नहीं होती है तब तक इस गंभीर समस्या से मुक्त होना संभव नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र की ओर नजर डालें तो संपूर्ण चौर वर्षा के पानी से जलमग्न है। जो बाढ़ का नजारा प्रस्तुत कर रहा है। गांव घरों में भी जगह जगह जलजमाव की समस्या बनी है।

मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, खेतों में भरा पानी मोहनपुर, संस : मूसलाधार बारिश होने के कारण क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है। नालों-गड्ढों के अतिरिक्त निचले खेतों में जगह-जगह वर्षा का पानी भर गया है। क्षेत्र से गुजरने वाली मोहिउद्दीननगर-महनार सड़क समेत अनेक ग्रामीण सड़कों पर कीचड़ और पानी का जमाव होने के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। पुलिया बंद करने से दुकानों में प्रवेश किया पानी

हसनपुर, संस : स्थानीय बाजार के चीनी मिल चौक के निकट पीडब्ल्यूडी सड़क में बना पुलिया को चीनी मिल प्रबंधन मंडल द्वारा बंद कर दिए जाने से दर्जन भर दुकान में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई है। इस गंभीर मसले को लेकर महेश्वर मार्केट के संचालक महेश्वर प्रसाद राय सहित आदि दुकानदारों ने जिलाधिकारी को आवेदन प्रेषित कर चीनी मिल प्रबंधन मंडल द्वारा बंद किया गया पुलिया को खुलवाने की मांग किया है। डीएम को भेजे आवेदन में दुकानदारों ने बताया है कि करीब 50 साल पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रेलवे की जमीन से पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया था। लेकिन इसी वर्ष चीनी मिल प्रबंधन मंडल द्वारा अवैध रूप से पुलिया का मुंह बंद कर पानी निकासी अवरुद्ध कर दिया है। जिस कारण हल्की बारिश में भी दर्जनों दुकान में पानी प्रवेश कर लाखों रुपए मूल्य की सामग्री का नुकसान कर देती है। आवेदन में डीएम से आग्रह किया गया है कि पांच दिनों के अंदर पुलिया के मुंह को जनहित में खुलवाने के साथ-साथ दुकानदारों की क्षति का आकलन कर चीनी मिल प्रबंधन मंडल से मुआवजा दिलवाया जाय

chat bot
आपका साथी