नगर परिषद क्षेत्र के वार्डो में स्टैंड पोस्ट से होगी जलापूर्ति

नगर परिषद कार्यालय में सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की बुधवार को बैठक हुई। इसमें एजेंडावार बिदुओं पर विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 01:17 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:30 AM (IST)
नगर परिषद क्षेत्र के वार्डो में स्टैंड पोस्ट से होगी जलापूर्ति
नगर परिषद क्षेत्र के वार्डो में स्टैंड पोस्ट से होगी जलापूर्ति

समस्तीपुर । नगर परिषद कार्यालय में सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की बुधवार को बैठक हुई। इसमें एजेंडावार बिदुओं पर विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सदस्यों ने कहा कि तापमान बढ़ते ही जलस्तर तेजी से गिरने लगा है। शहरी क्षेत्र के कम क्षेत्रफल में काफी जनसंख्या रहती है। इसके कारण पेयजल समस्या का सर्वाधिक प्रभाव शहरी क्षेत्र में होता है। शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट से राहत पहुंचाने के लिए सबमर्सिबल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभागीय स्तर पर एक मॉडल प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसमें नगर परिषद क्षेत्र के वैसे वार्ड शामिल हैं। जहां प्वाइंट के माध्यम से जलापूर्ति नहीं हो रही है। उस वार्ड में सार्वजनिक स्थानों पर सबमर्सिबल पंप का अधिष्ठापन कर स्टैंड पोस्ट के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी। इस पंप के माध्यम से दो हजार लीटर टैंक में जल को संग्रहित कर पांच आउटलेट प्वांइट बनाए जाएंगे। इसके लिए स्थानों को चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा नगर परिषद राजस्व के लिए शहरी क्षेत्र में रिलायंस जीओ से प्रति पोल सालाना 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। इसके उपरांत मांगों को लेकर आंदोलनरत स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की गई। सभापति ने कहा कि लंबित वेतन समेत अन्य मांगों पर विचार किया जा रहा है। इन समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। मौके पर उपसभापति शारिक रहमान लवली, राहुल कुमार, आनंद भूषण, कार्यपालक पदाधिकारी राजनीश कुमार, नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा, प्रधान लिपिक अशोक गुप्ता, आलोक नाथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी