कर्मियों को मिला मतगणना का प्रशिक्षण

समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव की मतगणना कार्य को बुधवार को मतगणना सहायक मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्बरों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 12:11 AM (IST)
कर्मियों को मिला मतगणना का प्रशिक्षण
कर्मियों को मिला मतगणना का प्रशिक्षण

समस्तीपुर । समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव की मतगणना कार्य को बुधवार को मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्बरों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर में नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर उमेश भारती के नेतृत्व में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने मतगणना की बारीकियों को विस्तार से बताया। मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो आब्जर्वर को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। मतगणना के दौरान पूरी ईमानदारी एवं सावधानी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने का भी निर्देश दिया गया। सभी मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे मतगणना स्थल समस्तीपुर कॉलेज पहुंचने का निर्देश दिया गया। वहां पहुंचने के बाद ही उन्हें तृतीय नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नाश्ता करने के बाद सभी को अपने-अपने निर्धारित टेबल पर मतगणना कार्य करना है। ट्रेनर ने बताया कि एक कक्ष में 14 टेबल रहेंगे। सभी टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं एक माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे। इवीएम के कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट वाले बटन को दबाना है। बटन दबते ही किस प्रत्याशी को कितना मत मिला, वह डिस्प्ले होने लगेगा। जिसे निर्धारित फार्मेट में भरकर देना है। मौके पर मतगणना कर्मियों को पहचान पत्र एवं मानदेय की राशि का भी भुगतान किया गया। मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी राम प्रवेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी