एनएच- 322 की जर्जरता पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच- 322 के पूरी तरह से जर्जर होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढे में पानी जमा रहने से बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल होते रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:06 AM (IST)
एनएच- 322 की जर्जरता पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
एनएच- 322 की जर्जरता पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच- 322 के पूरी तरह से जर्जर होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढे में पानी जमा रहने से बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल होते रहते हैं। यात्रियों के रोज-रोज दुर्घटनाग्रस्त होने से उनमें आक्रोश गहराता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्थानीय युवकों ने हरिलोचनपुर तिसवारा स्थित काली स्थान के निकट सड़क पर जुटकर आक्रोश जताया। आक्रोशित लोग इस सड़क की मरम्मत की मांग स्थानीय विधायक, सांसद एवं जिला प्रशासन से कर रहे थे। इन लोगों का कहना था कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र नहीं कराई गई तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी