अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड व जांच घरों को बंद कराने की मांग

शाहपुर पटोरी। एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने एसडीओ को एक आवेदन देकर अनुमंडल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:31 AM (IST)
अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड  व जांच घरों को बंद कराने की मांग
अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड व जांच घरों को बंद कराने की मांग

शाहपुर पटोरी। एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने एसडीओ को एक आवेदन देकर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड तथा जांच घरों को बंद कराने की मांग की है। साथ ही इसके संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। दिए गए आवेदन में लिखा है कि अनुमंडल क्षेत्र के कई चिकित्सा कर्मियों की शह पर पटोरी, मोहिउद्दीनगर तथा मोहनपुर में बड़े पैमाने पर जांच घर और अल्ट्रासाउंड का अवैध संचालन किया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि यहां पर मरीजों से काफी अधिक पैसे वसूले जाते हैं। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सरकारी सुविधाओं के बावजूद लोगों को आवश्यक सुविधा नहीं दी जा रही है और विभिन्न क्षेत्रों में इसे निजी स्तर पर संचालित कर लोगों का दोहन किया जाता है। कहा गया है कि इसके कारण कई बार घटनाएं भी हो चुकी हैं। अत: इसकी जांच कर इस पर अंकुश लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी