सीएसपी कर्मी हत्या व लूट मामले में मामा-भांजा गिरफ्तार

समस्तीपुर। 13 दिन पूर्व अनुमंडल के सिधिया थाना क्षेत्र में सीएसपी कर्मी की हत्या व लूट मामले का पुलिस ने उछ्वेदन कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:17 PM (IST)
सीएसपी कर्मी हत्या व लूट मामले में मामा-भांजा गिरफ्तार
सीएसपी कर्मी हत्या व लूट मामले में मामा-भांजा गिरफ्तार

समस्तीपुर। 13 दिन पूर्व अनुमंडल के सिधिया थाना क्षेत्र में सीएसपी कर्मी की हत्या व लूट मामले का पुलिस ने उछ्वेदन कर दिया है। इसमें शामिल चार अपराधियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सिंघिया थाना के बाड़ा निवासी बुटेली पंडित का पुत्र सुनील पंडित तथा दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान के झझरा निवासी नित्यानंद पंडित शामिल है। दोनों आपस में मामा-भांजा बताया गया है। वहीं, झाझरा के ही जगदीश यादव का पुत्र अविनाश यादव एवं कुशेश्वरस्थान तिलकेश्वर ओपी अंतर्गत भूसकोरबा के रामबालक यादव का पुत्र राकेश यादव की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने कहा कि घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ करने और लगातार प्रयास के बाद उछ्वेदन में सफलता मिली है। घटना का मास्टरमाइंड शूटर राकेश यादव को बताते हुए उसे कुशेश्वरस्थान पुलिस के गिरफ्त से फरार होने की भी जानकारी दी। वहीं, सीएसपी के कुछ ही दूरी पर रह रहे सुनील पंडित को घटना का लाइनर तथा उसके मामा नित्यानंद पंडित द्वारा लगातार दो दिनों तक रेकी करने की बात कही है। उन्होंने इस दौरान घटना में प्रयुक्त अपराधी अविनाश यादव का पैशन प्रो बाइक भी जब्त होना बताया है। जबकि रुपए को आपस में बांट लेने और अपराधी द्वारा आ‌र्म्स को पानी में फेंक देने की जानकारी दी है। बतौर डीएसपी सुनील ने अपने मामा को लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया और मामा ने अविनाश तथा राकेश से संपर्क साधा। अविनाश द्वारा बाइक चलाने तथा राकेश द्वारा नीतीश को गोली मारने की बात कही। राकेश को सीएसपी लूट का मास्टर बताते हुए डीएसपी ने कहा कि दरभंगा जिला में इसके विरुद्ध कई मामला दर्ज है। दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। मौके पर सिघिया थानाथ्यक्ष कृष्णकांत मंडल भी मौजूद थे। बताते चलें कि 14 जुलाई को दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी कर्मी थाना के रामपुरा निवासी जयजय राम राय के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को गोली मारकर 2 लाख 33 हजार रुपये लूट लिया था। अपराधियों ने सरे-शाम पैकरा गांव के निकट उस समय घटना को अंजाम दिया, जब नीतीश एसबीआई के सिघिया शाखा से रुपया निकासी कर बाड़ा स्थित सीएसपी लौट रहा था। इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध सिघिया थाना कांड संख्या 116/2021 दर्ज की गई थी।

chat bot
आपका साथी