कैंसर मरीज बनकर छूट का लाभ उठाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर†ा कैंसर मरीज बनकर सरकार द्वारा यात्रा में दी जाने वाली रिआयत का फायदा उठाकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
कैंसर मरीज बनकर छूट का लाभ उठाने वाले दो शातिर गिरफ्तार
कैंसर मरीज बनकर छूट का लाभ उठाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर†ा कैंसर मरीज बनकर सरकार द्वारा यात्रा में दी जाने वाली रिआयत का फायदा उठाकर यात्रा करने वाले दो ठग को जीआरपी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक फर्जी मरीज बना हुआ था तो दूसरा उसका एटेंडेंट। सफदरगंज दिल्ली अस्पताल से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर वारिसनगर के सारी निवासी राय बिरेंद्र कृष्णा सिंहा के पुत्र नीतीश कुमार यात्रा कर रहा था। जबकि एटेंडेंट के रूप में मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी निवासी गरीब नाथ पासवान का पुत्र विकास कुमार था। गुप्ता सूचना के आधार पर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने अपना जाल बिछाया। ज्योंही दोनों प्लेटफार्म नंबर एक के गेट नंबर एक से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, उसी बीच जीआरपी ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में सारा सच सामने आया। जांच में इसके पास से रिआयत रेलवे टिकट, दो मोबाइल फोन, पैन कार्ड, 1280 रुपया नगद, एक अमेरिकन डॉलर भी बरामद हुआ। दोनों को जेल भेजे जाने की तैयारी है। बता दें कि कैंसर से पीड़ित मरीज को निर्धारित दर से 25 फीसद भुगतान पर ही टिकट मिल जाती है। इसमें एक एटेंडेंट भी साथ होता है। सरकार की इसी नीति का ये लोग फायदा उठा रहे थे।

chat bot
आपका साथी