दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत, मचा कोहराम

पटोरी प्रखंड के इस्माइलपुर गांव निवासी राजू पासवान की दो बेटियां शिवानी (14) तथा रानी (13) की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गड्ढे से शव को निकाला जा चुका है तथा पटोरी थाना पुलिस ने दोनों के शव को अंत्य परीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:13 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 01:13 AM (IST)
दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत, मचा कोहराम
दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत, मचा कोहराम

समस्तीपुर । पटोरी प्रखंड के इस्माइलपुर गांव निवासी राजू पासवान की दो बेटियां शिवानी (14) तथा रानी (13) की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गड्ढे से शव को निकाला जा चुका है तथा पटोरी थाना पुलिस ने दोनों के शव को अंत्य परीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। पुलिस सूत्रों तथा घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर दोनों बहनें अपनी कुछ सहेलियों के साथ तार गाछी की तरफ खेलने के लिए निकलीं। अन्य सहेलियों के साथ खेलने के क्रम में सभी ने बगल के समीप में स्थित गड्ढे के पानी में नहाने का की योजना बनाई। नहाने के क्रम में एक बहन का पांव फिसल गया और दूसरी बहन उसे बचाने के क्रम में गहरे पानी में चली गई। समीप स्थित अन्य सहेलियों तथा बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों ने पुलिस को दी। पटोरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। दोनों बच्चियों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। एक ही परिवार की दो सगी बहनों की मौत के पश्चात ग्रामीण शोक में डूब गए हैं और अधिकांश घरों में चूल्हा नहीं जला।

chat bot
आपका साथी