दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

समस्तीपुर। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के ढेपुरा और विश्ववासपुर गांव में सोमवार की शाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:24 AM (IST)
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

समस्तीपुर। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के ढेपुरा और विश्ववासपुर गांव में सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पहली सड़क दुर्घटना एनएच 28 के ढेपुरा बीएसएनएल कार्यालय के पास हुई जब ढेपुरा वार्ड 14 निवासी संजय साह के पुत्र कुंदन कुमार अपने एक साथी के सात बाइक से बाजार जा रहा था। इसी दौरान तेज ऱफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी । जिससे टैंकर की चपेट में आने बाइक पर पीछे बैठे कुंदन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने लोगो की मदद से टैंकर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क के दोनों ओर एनएच पर ट्रक सहित अन्य वाहनों के द्वारा सड़क अतिक्रमण को मुक्त कराने और मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ प्रफुलचन्द्र प्रकाश और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के पहल पर लोगो ने सड़क जाम समाप्त किया। बीडीओ ने बताया कि अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इधर, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। बताया जाता है कि कुंदन तीन बहनों का इकलौता भाई और घर का इकलौता चिराग था। घटना के बाद मृतक के परिवारों का रो रो कर बुराहाल था। वही दूसरी घटना विश्वासपुर गांव में हुई जहां बेगूसराय जिले के गोविदपुर अहियापुर निवासी जीवछ साह के पुत्र 25 वर्षीय कमलेश साह जो विश्वासपुर गांव स्थित मौसा कुशेश्वर साह के घर से साइकिल से आपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विश्वासपुर गांव के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की ठोकर से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगो ने उसे इलाज को लेकर एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे मौसा कुशेश्वर साह ने युवक की पहचान की। घटना की सूचना पर पहुचे पुलिस पदाधिकारी दरोगा अशोक यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटे थे।

chat bot
आपका साथी