फेक आइडी पर रेल टिकट बनाने वाले दो धंधेबाज गिरफ्तार

समस्तीपुर। शिवाजीनगर में फेक आईडी का इस्तेमाल कर रेलवे की टिकट काटने और उसे बेचने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:15 AM (IST)
फेक आइडी पर रेल टिकट बनाने  वाले दो धंधेबाज गिरफ्तार
फेक आइडी पर रेल टिकट बनाने वाले दो धंधेबाज गिरफ्तार

समस्तीपुर। शिवाजीनगर में फेक आईडी का इस्तेमाल कर रेलवे की टिकट काटने और उसे बेचने के दो आरोपित को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से 12 टिकट, लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल व 31 हजार नगद भी बरामद किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर आईपीएफ आलम अंसारी ने एक टीम बनाकर शिवाजीनगर में दबिश दी। स्थानीय थानाध्यक्ष कोमल राम के सहयोग से अंजली डिजिटल स्टूडियो एवं सनराइज डिजिटल प्वाइंट पर छापा मारा। अंजली डिजिटल स्टूडियो से दुकानदार श्याम बाबू सिंह एवं सनराइज से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से आगे यात्रा करने वाली रेल टिकट एवं पूर्व में यात्रा की गई टिकट की भी बरामदगी हुई। साथ ही एक कंप्यूटर, 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल व भी बरामद किया गया। छापेमारी में आईपीएफ के अलावा एसआई तारकेश्वर यादव, कांस्टेबल दीपक, अली हसन, विरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। आईपीएफ ने बताया कि ये लोग फेक आईडी बनाकर यह धंधा चला रहे थे ताकि विभागीय कार्रवाई से बचे रहे।

chat bot
आपका साथी