रोसड़ा में 35 दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का हुआ वितरण

मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण (सम्बल) योजना के तहत बुनियाद केंद्र रोसड़ा में गुरुवार को 64 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 35 के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:12 AM (IST)
रोसड़ा में 35 दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का हुआ वितरण
रोसड़ा में 35 दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का हुआ वितरण

समस्तीपुर । मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण (सम्बल) योजना के तहत बुनियाद केंद्र रोसड़ा में गुरुवार को 64 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 35 के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर के सहायक निदेशक गायत्री कुमारी ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित करते हुए सरकार की योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बुनियाद केंद्र के संबंध में भी विस्तार से बताया। कहा कि वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवाओं की मदद एवं देखभाल के लिए सरकार द्वारा नवार्ड के सहयोग से इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने संबंधित लोगों को इससे लाभान्वित होने पर बल दिया। सहायक निदेशक ने सभी को मतदान में निश्चित रूप से भाग लेने की अपील करते हुए 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने से संबंधित जानकारी दी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सरल पंजीकरण एवं आसानी से पहचान हेतु एंड्रॉयड आधारित जानकारी भी शेयर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करते हुए बुनियाद केंद्र समस्तीपुर के जिला प्रबंधक मनीषा कुमारी ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। मौके पर आदर्श विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह के अलावे बुनियाद केंद्र रोसड़ा बुनियाद केंद्र प्रबंधक दीपक कुमार केसरी, वरीय फिजियोथैरेपिस्ट विनीता सिन्हा, मॉबिलीटी इंस्पेक्टर दिनेश भारती, अभिजीत कुमार पासवान, सृष्टि कुमारी संजू कुमारी, राजकुमार सिंह, राजीव कुमार यादव, मनोज कुमार राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी