आज दिन भर होगी बारिश, शाम से आएगी कमी

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार में मानसून प्रभावों के कारण अगले 24 घंटों तक अधिकतर स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी। शनिवार शाम से बारिश में कमी आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:24 PM (IST)
आज दिन भर होगी बारिश, शाम से आएगी कमी
आज दिन भर होगी बारिश, शाम से आएगी कमी

समस्तीपुर । डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार में मानसून प्रभावों के कारण अगले 24 घंटों तक अधिकतर स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी। शनिवार शाम से बारिश में कमी आएगी। मौसम विज्ञानी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि वर्ष 2019 के सितंबर माह में 403 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। इससे निचले जमीन में लगी फसल धान सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ था। जबकि इस वर्ष सितंबर माह में शुक्रवार तक 214 मिलीमीटर वर्षा ही रिकॉर्ड की गई है। जबकि सितंबर माह में 230 से 235 मिलीमीटर वर्षा होना सामान्य है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि माहांत तक अच्छी वर्षा अगले रबी फसल के लिए काफी लाभदायक होता है। खेत में पर्याप्त नमी बन जाती है। जिससे आगामी फसल की अंकुरण की समस्या किसानों को नहीं रहती। मानसून की पूर्ण सक्रियता के कारण विगत 3 दिनों में 127 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जिससे आमजन परेशान हैं लेकिन निचले जमीन में लगाई गई धान की फसल को हल्का नुकसान हुआ है। वैसे यह अन्य फसलों के लिए बेहतर है। हवा के कारण फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि अगले 4 दिनों में उत्तर बिहार में आसमान में बादल देखे जा सकते हैं लेकिन 24 घंटे के उपरांत वर्षा में कमी आएगी। एक-दो दिनों तक पछिया हवा तथा उसके बाद पुरबा हवा आठ से 10 किलोमीटर की रफ़्तार से चलेगी। अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी