समस्तीपुर में व्यवसायी हत्याकांड में तीन लाइनर गिरफ्तार, शूटर व मुख्य सरगना पकड़ से बाहर

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा बथुआ गांव में बीते 26 सितंबर को गल्ला व्यवसायी चन्द्रभूषण प्रसाद की गोली मारकर हत्या मामले में एसआइटी ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपित राजेश पाल अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:20 AM (IST)
समस्तीपुर में व्यवसायी हत्याकांड में तीन लाइनर गिरफ्तार, शूटर व मुख्य सरगना पकड़ से बाहर
समस्तीपुर में व्यवसायी हत्याकांड में तीन लाइनर गिरफ्तार, शूटर व मुख्य सरगना पकड़ से बाहर

समस्तीपुर । मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा बथुआ गांव में बीते 26 सितंबर को गल्ला व्यवसायी चन्द्रभूषण प्रसाद की गोली मारकर हत्या मामले में एसआइटी ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। जबकि, मुख्य आरोपित राजेश पाल अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपित की पहचान सरायरंजन थाना के खालिसपुर निवासी राजेन्द्र सहनी के पुत्र हरिन्द्र कुमार सहनी, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव के बालेश्वर साह के पुत्र रवि कुमार और विनोद चौरसिया के पुत्र राजा चौरसिया के रूप में हुई है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल सेट और रंगदारी से उगाही किए 4 लाख 21 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआइटी को यह सफलता मिली है। पुलिस का दावा है कि पकडा गया तीनों आरोपित राजेश पाल गिरोह का सदस्य है। सदर डीएसपी साहेबान हबीब फखरी ने बताया कि रंगदारी के लिए गल्ला व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद की गोली मारकर हत्या दी गई। पकडे़ गए उक्त आरोपितों की इसमें भी संलिप्तता है। गिरोह का मुख्य सरगना मुसरीघरारी के बखरी गांव का राजेश पाल है। उसी के इशारे पर यह हत्या की गई है। पूर्व में उक्त आरोपितों के द्वारा व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। जब मांग पूरी नहीं हुई तो राजेश पाल ने अपने शूटरों को भेजकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। इस पूरी घटना में पकड़े गए तीनों आरोपित लाइनर का काम कर रहे थे। सदर डीएसपी ने बताया कि उक्त आरोपितों के द्वारा पूर्व में भी एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी उगाही की गई थी। इसकी अवशेष राशि राजेश राय के घर से बरामद हुई। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में पुनि विक्रम आचार्या, देवेन्द्र प्रसाद यादव, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय सिंह, डीआयू शाखा के अनिल कुमार, संदीप पाल, कल्ययाणपुर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, गुलनाज कैशर, सिपाही अखिलेश कुमार, अरविद कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी