दो युवकों से तीन लाख 25 हजार रुपये जब्त

लोकसभा उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसको लेकर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:10 AM (IST)
दो युवकों से तीन लाख 25 हजार रुपये जब्त
दो युवकों से तीन लाख 25 हजार रुपये जब्त

समस्तीपुर । लोकसभा उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसको लेकर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सोमवार को रोसड़ा में अंचलाधिकारी ने बाइक की डिक्की से तीन लाख 24 हजार 557 जब्त किया है। जिसमें दरभंगा जिला के सिघवारा निवासी सुखदेव यादव का पुत्र मनोज कुमार के पास से दो लाख 567 रुपये तथा दरभंगा के ही रानीपुर निवासी बालकृष्ण यादव के पुत्र महेश कुमार के पास से एक लाख 23 हजार 990 रुपया जब्त किया गया है। अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर 50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने पर अपने पास आवश्यक साक्ष्य रखना जरूरी है। रोसड़ा-सिघिया पथ पर पांचोपुर के निकट चेक पोस्ट पर चेकिग के दौरान वाहन की डिक्की से उक्त राशि बरामद की गई। मौके पर रुपये से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं दिखाया गया। हालांकि, पूछे जाने पर दोनों ने अपने आप को भारत फाइनेंस नामक कंपनी का कर्मी बताते हुए क्षेत्र में लोन वितरण और वसूली करने की बात कही। लेकिन, दोनों के पास इससे संबंधित कोई साक्ष्य नहीं होने तथा रोसड़ा में शाखा कार्यालय वर्तमान लोजपा चुनाव कार्यालय के भवन में होने के कारण संदेहास्पद स्थिति में यह कार्रवाई की गई है। दोनों युवक के साथ थाना पहुंचकर रुपये को रोसड़ा थाना को सिपुर्द कर संबंधित युवकों को जब्ती प्रमाण पत्र दिया गया है। साथ ही अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक वाणिज्यकर आयुक्त को प्रतिवेदन समर्पित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया गया है। उन्होंने इस आशय की जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ को भी दी है।

chat bot
आपका साथी