कॉलेज भवन व कार्यालय में लगा तीन फीट पानी

जासं समस्तीपुर शहर के राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में लगभग तीन फीट पानी लगा हुआ ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:33 PM (IST)
कॉलेज भवन व कार्यालय में लगा तीन फीट पानी
कॉलेज भवन व कार्यालय में लगा तीन फीट पानी

जासं, समस्तीपुर : शहर के राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में लगभग तीन फीट पानी लगा हुआ है। जल जमाव से कई अभिलेख भी नष्ट हो चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी ग्यारहवीं में नामांकन के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। छात्र पानी में ही घंटों लाइन में खड़े होकर अपना नामांकन करा रहे हैं। अत्यधिक बारिश होने की वजह से महाविद्यालय के भूतल पर अवस्थित विभिन्न भवनों एवं कार्यालयों के अंदर लगभग तीन फीट एवं परिसर में सात फीट पानी लगा हुआ है। जिसके कारण कार्यालयों में रखे गए बहुत सारे अभिलेख जो कि आलमारी में बंद थे को नुकसान हुआ है। महाविद्यालय कोविड-19 के कारण बंद था। परिसर में विषैले सर्पों ने अपना डेरा बना लिया है। प्रधानाचार्य प्रो. भोला चौरसिया ने बताया कि तमाम बाधाओं के बावजूद महाविद्यालय के द्वारा अंतर स्नातक कक्षा में नामांकन का कार्य कराया जा रहा है। पानी की निकासी के बाद कितना अभिलेख नष्ट हुआ है इसका आंकलन किया जाएगा। कॉलेज में साइंस व आर्टस स्ट्रीम में नामांकन लिया जा रहा है। दोनों स्ट्रीम में 460-460 छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है। इसमें से गुरुवार तक साइंस में 415 और आर्टस में 425 का नामांकन कर लिया गया है। कॉलेज के पूर्वी छोड़ पर सबसे कम पानी रहने की वजह से सड़क किनारे तक लंबी कतारें लगाकर नामांकन ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी