ट्रक पर लदी अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

विभूतिपुर में एक तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरगर्मी तेज है वोटरों को लुभाने और अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी हरसंभव प्रयास करते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं दूसरी तरफ पियक्कड़ों के बीच गाढ़ी कमाई के उद्देश्य से धंधेबाजों द्वारा हरियाणा समेत अन्य राज्यों से शराब तस्करी कर यहां लाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 01:57 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 01:57 AM (IST)
ट्रक पर लदी अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
ट्रक पर लदी अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

समस्तीपुर । विभूतिपुर में एक तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरगर्मी तेज है, वोटरों को लुभाने और अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी हरसंभव प्रयास करते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, दूसरी तरफ पियक्कड़ों के बीच गाढ़ी कमाई के उद्देश्य से धंधेबाजों द्वारा हरियाणा समेत अन्य राज्यों से शराब तस्करी कर यहां लाई जा रही है। पुलिस ने ऐसी ही शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ते हुए सोमवार की रात धंधेबाजों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। आशंका जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव में यह अंग्रेजी शराब बेचने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने एक ट्रक, तीन बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पुलिस गिरफ्त में आया धंधेबाज हरियाणा अंतर्गत सोनीपत का ट्रक चालक कृष्ण, बेगूसराय जिला अंतर्गत रामपुर घाट का संतोष कुमार उर्फ छोटू और देसरी के फूड सेलेक्शन होटल का संचालक अनिल कुमार है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने दी। बताया कि देसरी उस्ताद बाबा स्थान के समीप खड़े ट्रक पर 514 कार्टन में रखी 16 हजार 968 सीलबंद बोतलों से 4 हजार 518 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस को यह सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब की खेप देसरी स्थित एक होटल ओर ले जाई जा रही है। एसआइ सकील अहमद, एएसआइ मनोज कुमार, दिनेश कुमार सिंह समेत पुलिस बलों की गठित टीम ने उक्त होटल के समीप एक ट्रक को पकड़ा। जांच के दौरान ट्रक में गोपनीय ढंग से बनाए गए केबिन से अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लिखे इस ट्रक पर लदे शराब के कार्टनों को धान के भूसा और मूढ़ी के बोरे से ढककर रखा गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक और बाइक समेत धंधेबाजों को भी दबोच लिया। मामले में हरियाणा के सोनीपत के ट्रक चालक कृष्ण, बेगूसराय जिला अंतर्गत रामपुर घाट का संतोष कुमार उर्फ छोटू, देसरी के फूड सेलेक्शन होटल का संचालक अनिल कुमार, साखमोहन गांव का नीतीश कुमार, विकास उर्फ किट्टू, पतैलिया का त्रृषु उर्फ फौजी, कृष्ण कुमार, ट्रक स्वामी और दो बाइक स्वामी को आरोपित किया है। इस शराब कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है। इधर, पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी