50 से अधिक उम्र वालों को लगेगा कोरोना का टीका, आधार कार्ड जरूरी

जिले में कोविड टीकाकरण लगातार जारी है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है। अब शीघ्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा। मार्च में होली पर्व से पहले वैक्सीन मिलने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:44 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:44 AM (IST)
50 से अधिक उम्र वालों को लगेगा कोरोना का टीका, आधार कार्ड जरूरी
50 से अधिक उम्र वालों को लगेगा कोरोना का टीका, आधार कार्ड जरूरी

समस्तीपुर । जिले में कोविड टीकाकरण लगातार जारी है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है। अब शीघ्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा। मार्च में होली पर्व से पहले वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। आम लोगों को वैक्सीन देने की तारीख तो मुकर्रर नहीं हुई है लेकिन जिला स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है। टीकाकरण केंद्र पर संख्या बढ़ाने के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र जारी किया है। इसमें सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारियों के इंतजाम करने को कहा गया है। मार्च में 50 साल से अधिक उम्र के और बीमार लोगों को भी टीकाकरण करने की शुरुआत की जानी है। फिलहाल जिले में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन हो रहा है। कोरोना टीकाकरण के लिए चयनित जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को पहले फेज में टीका लग चुका है। अब उन्हें दूसरे दौर की वैक्सीन दी जा रही है। फ्रंटलाइन वर्करों को टीका देने का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। 28 फरवरी तक फ्रंटलाइन वर्करों के प्रथम पेज का वैक्सीनेशन खत्म करने का तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों के बाद 50 साल से ऊपर के लोगों का नंबर आएगा। कोविन पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

टीकाकरण के लिए नागरिकों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। यह पंजीकरण ओटीपी आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए 50 से अधिक आयु के व्यक्ति का आधार नामांकित मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए। कोविन एप पर टीकाकरण पंजीकरण प्रारंभ होते ही आमजन को आधार नामांकन व अद्यतन की आवश्यकता रहेगी। गर्भवती महिलाओं को नहीं लगेगा टीका

टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। जिले में अब तक किसी भी व्यक्ति में टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। टीका गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिला और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बच्चियों को नहीं दिया जाएगा। वैक्सीन की प्रभावशीलता 80 से 90 प्रतिशत है। वैक्सीन बेहद कारगर है। इसके अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं। कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों को भी टीका लेना जरूरी

कोरोना के एक्टिव मरीज को वैक्सीन नहीं लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अगर वे वैक्सीनेशन साइट पर जाएंगे तो उनकी वजह से टीका लगवाने आए अन्य लोगों को कोरोना का संक्रमण होने की संभावना रहेगी। इसलिए जब ये मरीज ठीक हो जाएं तो उसके चार हफ्ते बाद ही वैक्सीनेशन को जाएं। कोरोना से उबरे मरीजों में एंटीबॉडी अपने आप बनती है, लेकिन कब तक रहेगी, कह नहीं सकते। इसलिए ये लोग भी टीका जरूर लगवाएं। टीका इनकी इम्युनिटी को और मजबूत करेगा। कोरोना से ठीक होने के बाद भी संक्रमण की संभावना रहती है। वर्जन

जिले में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन कर्मियों का टीका लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण करने की होगी। इतनी आबादी के हिसाब से अभी टीकाकरण केंद्रों तथा टीकाकरण कर्मियों की संख्या बेहद कम है। टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की बात चल रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए टीकाकरण को लेकर नया दिशा निर्देश दिया है।

डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता

सिविल सर्जन, समस्तीपुर

chat bot
आपका साथी