रोसड़ा के 14 केंद्रों पर 11149 छात्रा एवं 5021 छात्र होंगे शामिल

समस्तीपुर। रोसड़ा, 21 फरवरी से आयोजित होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:05 AM (IST)
रोसड़ा के 14 केंद्रों पर 11149 छात्रा एवं 5021 छात्र होंगे शामिल
रोसड़ा के 14 केंद्रों पर 11149 छात्रा एवं 5021 छात्र होंगे शामिल

समस्तीपुर। रोसड़ा, 21 फरवरी से आयोजित होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 16170 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 11149 छात्रा एवं 5021 छात्र शामिल हैं। परीक्षा को ले प्रशासनिक तैयारियां चल रही है। सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। वहीं केन्द्र के आसपास धारा 144 और दंड के प्रावधानों से संबंधित प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। पूरे परीक्षा के दौरान अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दंडाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में सभी केन्द्राधीक्षकों एवं मजिस्ट्रेटों को हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को कहा गया है। एसडीओ अमन कुमार सुमन ने बताया कि गड़बड़ी पाये जाने पर परीक्षार्थी के साथ-साथ संबंधित कर्मियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। जल्द ही केन्द्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों की बैठक कर परीक्षा अधिनियम से संबंधित निर्देश दिया जाएगा। केन्द्रवार परीक्षार्थीयों पर नजर डालें तो दस परीक्षा केन्द्रों पर केवल छात्राएं ही परीक्षा में शामिल होगी। जिसमें यूआर कॉलेज में दोनों पाली में कुल 2161, एचबीएन उच्च विद्यालय में 1379, आरपीपीएम कॉलेज में 990, एस.के.आर.एम.एन. महिला कॉलेज में 1319, अम्बेदकर विद्यालय में 569, आरएलएमटीटी मिर्जापुर में 1633, बीबीएन उ0वि0 में 664, प्लस टू उवि में 1256, मेकडोनाल्ड मवि में 719, होली मिशन में 459 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। वहीं छात्रों के चार परीक्षा केन्द्रों में संस्कृत उवि में 633, प्रेमलाल लक्ष्मी महतो बालिका उवि में 948, एसके कॉलेज थतिया में 808 तथा विद्या मंदिर बटहा में 1857 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूर्व में इंटरमीडिएट की परीक्षा केन्द्र बने विद्यालयों पर पूर्व के व्यवस्था से ही काम चलाया जा रहा है। जबकि चार विद्यालयों मेकडोनाल्ड मवि, होली मिशन, विद्या मंदिर बटहा, प्रेमलाल लक्ष्मी महतो बालिका उवि में उपस्कर की व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षार्थियों के सुविधाओं की भी समूचित व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी