मंदिर में प्रवेश की नहीं थी अनुमति, मुख्य गेट पर ही श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

समस्तीपुर। सावन की पहली सोमवारी को श्रद्वालुओं को निराश होकर लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:57 PM (IST)
मंदिर में प्रवेश की नहीं थी अनुमति, मुख्य गेट पर ही श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
मंदिर में प्रवेश की नहीं थी अनुमति, मुख्य गेट पर ही श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

समस्तीपुर। सावन की पहली सोमवारी को श्रद्वालुओं को निराश होकर लौटना पड़ा। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का हवाला देकर एवं लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मंदिर में पूजा अर्चना करने पर रोक लगी है। इस वजह से सोमवार की अहले सुबह से जुटे श्रद्धालु न तो बाबा का दर्शन पूजन कर सके और न ही जलाभिषेक। बाबा के जलाभिषेक को लाए पवित्र जल को मुख्य गेट पर ही चढाते हुए बाबा से क्षमा याचना कर लौट गए। हालांकि थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ दिखी। प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। पुलिस के जवान मंदिर के गेट या आसपास खड़े श्रद्धालुओं को यहां से हटाते नजर आए।

मेला नहीं लगने से कारोबारी भी हुए निराश

बता दें कि हर साल सोमवारी के दिन थानेश्वर मंदिर के आसपास मेला लगता था। अमूमन तीन सौ से अधिक अस्थायी दकानदारों के द्वारा अपनी दुकानें लगाई जाती थी। एक दिन का कारोबार दस लाख से ऊपर का होता था। लेकिन मेला नहीं लगने से वैसे कारोबारियों का भी निराशा हाथ लगी है। फूल, बेलपत्र, फल समेत पूजन सामग्री की बिक्री कर भी कई परिवारों को महीनों का खर्चा निकल जाता था। लेकिन इस बार भी वैसे लोगों को निराशा हाथ लगी है। हालांकि श्रद्धाुलुओं की मांग है कि आस्था को देखते हुए मंदिर में पूजा अर्चना करने की अनुमति देनी चाहिए। लेकिन सरकार और जिला प्रशासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पूरी सचेष्ट है। जिले में कोरोना फिलहाल नियंत्रित है। लेकिन जरा भी छूट दी गई तो संभव है, इसमें इजाफा हो जाए।

chat bot
आपका साथी