पटोरी व पूसा अस्पताल में अब आक्सीजन की किल्लत नहीं

समस्तीपुर। पटोरी व पूसा अस्पताल में अब आक्सीजन की किल्लत नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:30 PM (IST)
पटोरी व पूसा अस्पताल में अब आक्सीजन की किल्लत नहीं
पटोरी व पूसा अस्पताल में अब आक्सीजन की किल्लत नहीं

समस्तीपुर। पटोरी व पूसा अस्पताल में अब आक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। इन दोनों जगहों पर नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया। वहीं, मंडल रेल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया।

शाहपुर पटोरी, संस : पटोरी में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन पीएम ने गुरुवार को किया। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से उन्होंने पटोरी में बने प्रेशर स्विग एडजॉ‌र्प्शन ऑक्सीजन संयंत्र को जनता को समर्पित किया। पीएम केयर्स फंड से बने इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति सेकंड है। यह प्रति मिनट 10 सिलेंडर को भर सकता है। मौके पर भाजपा अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, भाजपा नेता राजीव कुमार मिश्रा, जिला डॉ. विजय कुमार,डॉ. अमिताभ रंजन, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. अमरेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक फिरदौस आलम, इमदाद इमाम, सतीश चौधरी, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, पंकज कुमार आदि मौजूद थे। पूसा, संस : स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह राजीव कुमार अरुण कुमार सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद रहे। इनसेट

रेलवे चिकित्सालय परिसर में 49.05 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का होगा निर्माण फोटो : 07 एसएएम 14 जासं, समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडलीय अस्पताल परिसर में सांसद प्रिस राज ने गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड इस प्लांट का निर्माण होना है। इससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को भी सराहा। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा कि मंडल में शत प्रतिशत कर्मियों की कोविड टीकाकरण करा दी गई है। शीघ्र ही दूसरी डोज को पूर्ण कर लिया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि रेलवे चिकित्सालय प्रांगण में 49.05 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक उपकरण भी शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएंगे। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जेके सिंह, जफर आजम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुबोध कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र, मंडल सुरक्षा आयुक्त अरविद कुमार लाल, डा. शैलेंद्र कुमार, जदयू नेता डा. दुर्गेश राय, लोजपा नेता नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, ऋषि सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी