इंतजार की घड़ियां खत्म, आज से मिलने लगेगी कोरोना की वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। आज से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। सभी केंद्रों पर जरूरत के अनुसार वैक्सीन की डोज पहुंचाई जा चुकी है। टीकाकरण की सफलता के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:11 PM (IST)
इंतजार की घड़ियां खत्म, आज से मिलने लगेगी कोरोना की वैक्सीन
इंतजार की घड़ियां खत्म, आज से मिलने लगेगी कोरोना की वैक्सीन

समस्तीपुर । कोरोना टीकाकरण के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। आज से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। सभी केंद्रों पर जरूरत के अनुसार वैक्सीन की डोज पहुंचाई जा चुकी है। टीकाकरण की सफलता के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्र परिसर के प्रतीक्षालय में प्रोजेक्टर लगाया गया है। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधे देखा जा सकता है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को समस्तीपुर के 11 केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इन केंद्रों पर पहले दिन 1100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके का पहला डोज दिया जाएगा। सिविल सर्जन की ओर से सभी केंद्रों के लिए एईएफआइ की अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। प्रथम चरण के टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, उनके सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आशा को टीका का डोज दिया जाना है। इन केंद्रों पर किया जाना है टीकाकरण

समस्तीपुर शहर के पुष्पलता देवी चिल्ड्रेन अस्पताल, मीना आश्रय नर्सिंग होम, अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा, दलसिंहसराय, पूसा, पटोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, मोरवा, सरायरंजन, उजियारपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में टीकाकरण होगा। सभी केंद्रों में बनाए गए तीन-तीन कक्ष

सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए समस्तीपुर शहर में दो प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थान के अलावा नौ सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र में तीन-तीन कक्ष बनाए गए हैं। जिसमें वेटिग रूम, वैक्सीनेशन रूम तथा ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था की गई है। सभी सेंटर पर फिजिकल डिस्टेंसिग तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। टीका लेने वाले को अपने साथ पहचान पत्र लेकर आना होगा, ताकि सूची से उनके नाम को सत्यापित किया जा सके। सत्यापन का कार्य होते ही उक्त व्यक्ति का डाटा अपलोड किया जाएगा तथा टीका लगाकर उसे ऑब्जर्वेशन कक्ष में आधा घंटा तक मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा। जिले में मिली 23 हजार 150 कोरोना वैक्सीन की डोज

जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए पहली खेप 23 हजार 150 डोज वैक्सीन मिली है। इसमें समस्तीपुर के लिए 790 डोज, कल्याणपुर में 1260 डोज, उजियारपुर के लिए 1030, दलसिंहसराय के लिए 860, पटोरी में 850, सरायरंजन में 820, हसनपुर के लिए 810, रोसड़ा के लिए 680, पूसा में 610 और मोरवा में 580 डोज वैक्सीन भेजी गई है। केंद्रों पर अधिकारियों की हुई तैनाती

कोविड-19 वैक्सीनेशन के शुभारंभ में जिला अंतर्गत 11 चयनित सत्र स्थलों पर पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इसमें अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, समस्तीपुर शहर स्थित पुष्पलता देवी शिशु हॉस्पीटल में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार, मीणा आश्रय नर्सिंग होम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, समस्तीपुर डॉ. रवि कुमार गुप्ता, अनुमंडलीय अस्पताल पूसा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में जिला योजना समन्वयक आदित्य नाथ झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा एवं सरायरंजन में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अनिता कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. विजय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को वरीय प्रभार दिया गया है। थर्मल स्क्रीनिग के बाद मिलेगा प्रवेश

टीकाकरण के लिए पहुंचनेवाले सभी लोगों की पहले थर्मल स्क्रीनिग होगी। उसके बाद वे टीकाकरण कक्ष में जाएंगे और टीकाकरण के बाद उन्हें आधा घंटा तक इंतजार करना होगा। इस दौरान उन्हें कोई समस्या होती है तो उनके उपचार के लिए वहां चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहेगी जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। वेटिग हॉल में मनोरंजन की भी होगी व्यवस्था

कोविड-19 टीकाकरण के उपरांत केंद्र में व्यक्ति को आधा घंटा तक इंतजार करना होगा। उस दौरान उस व्यक्ति के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। जिससे कि उन्हें बोरियत के साथ किसी प्रकार की परेशानी ना हो। केंद्र में लगाए गए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन के मनोरंजन का भी प्रसारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी