कोरोना की बंदिशों के बीच आन-बान व शान से लहराएगा तिरंगा

समस्तीपुर। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया जाएगा। इसके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:56 PM (IST)
कोरोना की बंदिशों के बीच आन-बान व शान से लहराएगा तिरंगा
कोरोना की बंदिशों के बीच आन-बान व शान से लहराएगा तिरंगा

समस्तीपुर। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए सभी सरकारी व निजी स्थलों पर कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि कोरोना के कारण इसमें शारीरिक दूरी का ख्याल रखना है। कोरोन संक्रमण को लेकर आजादी के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की बंदिशों में मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन की ओर से झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान स्टेडियम में आयोजन होगा। कोरोना संक्रमण के कारण इस समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभाव व वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है। स्वास्थ्य ²ष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानी एवं विशिष्ट नागरिक आमंत्रित नहीं किए गए हैं। इस अवसर आयोजित होने वाले संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क व शारीरिक दूरी कायम रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से समारोह स्थल स्टेज, पोडियक आदि को पहले सैनिटाइज्ड किया गया है साथ ही थर्मल इमेजिग की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार परेड में शामिल होने वाली झांकियां नहीं निकाली जाएंगी। इसके अलावे प्रमुख कार्यालयों में भी शारीरिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल के साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। जिले के सभी थाना, प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी व निजी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी की गई है।

---------------------------------------------------

निर्धारित समय से होगा झंडोतोलन

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर समस्तीपुर पटेल मैदान में सुबह 9 बजे झंडोतोलन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर 9.30 बजे, समाहरणालय में 9.45 बजे, विकास भवन में 10 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय में 10.10 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10.20 बजे, पुलिस केन्द्र में 11.00 बजे, महादलित टोला में 11.15 बजे, नगर परिषद कार्यालय में 10 बजे, मुफस्सिल थाना 10 बजे, महिला थाना 10.05 बजे, नगर थाना में 10.15, पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में 10.10 बजे, पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में 10.20 में झंडोतोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी