राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

समस्तीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटोरी की मेधा को अनुमंडल प्रशासन सम्मानित करेगा। इसके तहत बेहतरीन रिजल्ट देने वाले छात्रों तथा राष्ट्रीय स्तर पर पटोरी की प्रतिभा और मेधा को साबित कर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:35 PM (IST)
राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

समस्तीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटोरी की मेधा को अनुमंडल प्रशासन सम्मानित करेगा। इसके तहत बेहतरीन रिजल्ट देने वाले छात्रों तथा राष्ट्रीय स्तर पर पटोरी की प्रतिभा और मेधा को साबित कर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य तथा जिला से आए कोरोना के गाइडलाइन के तहत ही समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगंतुकों की संख्या को चौथाई से भी कम रखा जाएगा। निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह पटोरी के जननायक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एसडीओ के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। एसडीओ मोहम्मद जफर आलम की अध्यक्षता तथा एएसपी विजय कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि परेड में बिहार पुलिस, डीएपी, सैप आदि के जवान ही हिस्सा लेंगे। शारीरिक दूरी के साथ इस समारोह का आयोजन किया जाएगा और सैनिटाइजर तथा थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था भी कराई जाएगी। स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन के पश्चात दोपहर में क्रिकेट तथा फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पब्लिक और अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। बैठक में विभिन्न कार्यों का वितरण भी किया गया जिसका जिम्मा मौजूद प्रतिनिधियों को दिया गया। निर्णय लिया गया कि परेड का अभ्यास 12 एवं 13 अगस्त को किया जाएगा तथा तैयारी की समीक्षा के लिए 9 अगस्त को भी बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में बीडीओ शिव शंकर राय, विकास कुमार सिंह, एमओ मुकेश कुमार, सीडीपीओ मधु प्रियदर्शनी, बीईओ, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमिताभ रंजन, पीओ मनोरंजन कुमार रंजन, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, सदानंद राय, शंकर प्रसाद लोहिया, राजकिशोर साह, अमित कुमार, उषाकिरण, फिरोज आलम, इंद्रजीत कुमार, कमरुल अंसारी, संतोष कुमार चौधरी, कमल रजक, अजीत कुमार दास, अनिल कुमार, मोहम्मद कौसर नियाज सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मी तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी