सम्मिलित प्रयासों से ही अपराधमुक्त होगा समाज

शहर के सटे दुधपुरा स्थित पुलिस केंद्र में शनिवार को पुलिस सप्ताह समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:30 PM (IST)
सम्मिलित प्रयासों से ही अपराधमुक्त होगा समाज
सम्मिलित प्रयासों से ही अपराधमुक्त होगा समाज

समस्तीपुर । शहर के सटे दुधपुरा स्थित पुलिस केंद्र में शनिवार को पुलिस सप्ताह समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यालय डीएसपी विजय सिंह ने कहा कि सम्मिलित प्रयास से ही समाज अपराधमुक्त होगा। समाज में समरसता कायम करने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार जरूरी है। अपराधियों द्वारा समाज में फैलाए जा रहे दुष्प्रभावों को निष्प्रभावी बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को पुलिस का साथ देना होगा। समाज में तरक्की तभी संभव है जब समाज अपराधमुक्त होगा। सभी अमन के साथ अपनी मेहनत के बल पर तरक्की की बुनियाद रखेंगे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को निकाल बाहर करने एवं बच्चों को उचित शिक्षा देने की अपील की। वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा, सामाजिक कुप्रथा को दूर करने, शराबबंदी, अपराधमुक्त समाज बनाने, पर्यावरण संरक्षण और पुलिस पब्लिक संबंधों को रिलेशन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। पुलिस विभाग की ओर से पुलिस सप्ताह के बीच खेलकूद व वाद विवाद और पेंटिग समेत अन्य प्रतियोगियों में सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर लाइन डीएसपी उदय कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरुण राय, वार्ड पार्षद राहुल कुमार समेत गण्यमान्य मौजूद रहे। पुलिस सप्ताह समारोह का हुआ समापन

पूसा स्थित मधुमक्खी पालन केन्द्र के सभागार में शनिवार को बिहार पुलिस सप्ताह का समापन हो गया। जय जवान जय किसान युवा क्लब हरपुर पूसा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने की। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने थे। मुखिया संघ अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, श्री राम सिंह एवं गीता देवी ने इसका संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार ने किया। बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि समाज में शांति बहाल करने एवं आपसी भाईचारा बनाने में पुलिस का अहम योगदान है। इसलिए पुलिस को हर संभव सहयोग की जरूरत है। सभी के सहयोग से ही क्षेत्र में अमन एवं शांति कायम रह सकता है। मौके पर रौशन कुमार, मोहम्मद एजाज, राजकुमार, प्रदीप कुमार, अंकित कुमार, राजीव रंजन, रवि रौशन कुमार, अनुष राज, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी