साफ सफाई व विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कसेगा शिकंजा

समस्तीपुर। शहर में साफ सफाई और विकास कार्याें में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों अब शिकंजा कसने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:50 PM (IST)
साफ सफाई व विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कसेगा शिकंजा
साफ सफाई व विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कसेगा शिकंजा

समस्तीपुर। शहर में साफ सफाई और विकास कार्याें में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों अब शिकंजा कसने लगा है। नगर निगम की कमान मिलते ही जिलाधिकारी सह नगर निगम प्रशासक शशांक शुभंकर ने सभी कर्मियों को सप्ष्ट निर्देश दिया है कि निष्पक्षता और पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 9 अक्टूबर को जिलाधिकारी सह नगर प्रशासक शशांक शुभंकर ने नगर निगम प्रशासनिक भवन में सहायक नगर आयुक्त व सभी कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की थी।

वार्डों में प्रतिनियुक्त स्थाई सफाई कर्मी व जमादार को प्रतिदिन संलग्न प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश शहर में आउटसोर्सिंग के द्वारा किए जा रहे साफ सफाई, कचरा उठाव व निस्तारण की व्यवस्था की देखरेख के लिए पूर्व से निर्धारित वार्डों में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मी व जमादार को प्रतिनियुक्त किया है। साथ ही प्रतिदिन अपने वार्डों के साफ सफाई का देख रेख करते हुए संलग्न प्रतिवेदन सफाई निरीक्षक को निर्धारित समय से जमा कराने का आदेश दिया है। शहरी क्षेत्र के वार्डों में साफ सफाई, डोर टू डोर कचरा का संग्रहण, उठाव व निस्तारण की मॉनिटरिग सही ढंग से नहीं हो पा रही है। वार्डों में प्रतनियुक्त स्थाई सफाई कर्मी और जमादार को प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे पहुंचकर आउटसोर्सिंग द्वारा सफाई सफाई के किए जा रहे कार्यों की देखरेख करते हुए सुबह 10 बजे तक संलग्न प्रतिवेदन सफाई निरीक्षक के पास जमा करने का आदेश दिया है।

शहरी नल जल निश्चय योजन कार्य में भी जांच प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश

नगर निगम के कार्याें की समीक्षा में बुडको द्वारा मुख्यमंत्री शहरी नल जल निश्चय योजना अंतर्गत कराए गए कार्याें की व्यापक शिकायत प्राप्त हुई है। नगर प्रशासक शशांक शुभंकर ने नगर आयुक्त को संवेदक के साथ उपस्थित होकर विमर्श करने का निर्देश दिया है। कितने घरों में नल जल का कनेक्शन दिया गया है। उन सभी घरों में पानी चल रहा या नहीं। स्थल जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया है। बैठक में बुडको सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि बारह पत्थर मोहल्ला में स्थापित बोरिग फेल हो गया है। नगर प्रशासन के स्थल जांच कर प्रतिवेदन भेजने का आदेश दिया है।

------------------------------------------------------------------------------------------

शहरी क्षेत्र में लगाए गए स्ट्रीट लाइट की जांच का आदेश

नगर निगम प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में लगाए सभी स्ट्रीट लाइट के जांच का आदेश दिया है। शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में अलग अलग कितने स्ट्रीट लाइट लगी है। यह काम कर रहा है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। प्रभारी कर संग्रहक को एक सप्ताह के बीच सभी स्ट्रीट लाइट की जांच कर प्रपत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

-------------------------------------------------------------------------------------------

आवासीय एवं व्यवसायिक टैक्स दाताओं की सूची उपलब्ध कराने का आदेश

नगर निगम प्रशासक ने शहरी क्षेत्र में आवासीय एवं व्यवसायिक होल्डिग टैक्स दाताओं की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शहरी क्षेत्र में वार्ड वार आवासीय एवं व्यवसायिक से अलग अलग कितना टैक्स देय है। उसके विरुद्ध कितना टैक्स प्राप्त हो रहा है। टैक्स नहीं देने वालों के विरुद्ध अबतक क्या कार्रवाई की गई है। साथ ही बड़े बकायदारों की सूची तीन दिनों के बीच प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी