तीनों कृषि कानूनों की वापसी किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत : रामदेव वर्मा

विभूतिपुर में भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की एक बैठक शनिवार को सुरौली स्थित चंदन कुमार के आवासीय परिसर में हुई। अध्यक्षता ललन कुमार ने की। बैठक में प्रखंड सचिव अजय कुमार ने प्रखंड कमेटी की ओर से ललन कुमार को माले में शामिल होने का स्वागत करते हुए विभूतिपुर में भाकपा-माले के कामकाज को और अधिक व्यवस्थित करने का संकल्प दोहराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 12:32 AM (IST)
तीनों कृषि कानूनों की वापसी किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत : रामदेव वर्मा
तीनों कृषि कानूनों की वापसी किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत : रामदेव वर्मा

समस्तीपुर । विभूतिपुर में भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की एक बैठक शनिवार को सुरौली स्थित चंदन कुमार के आवासीय परिसर में हुई। अध्यक्षता ललन कुमार ने की। बैठक में प्रखंड सचिव अजय कुमार ने प्रखंड कमेटी की ओर से ललन कुमार को माले में शामिल होने का स्वागत करते हुए विभूतिपुर में भाकपा-माले के कामकाज को और अधिक व्यवस्थित करने का संकल्प दोहराया। बैठक की शुरुआत में पार्टी कार्यकर्ता दिलीप झा और संजीव झा की सड़क हादसे में दर्दनांक मौत और रोसड़ा में पुलिस के पिटाई से मृत सफाई कर्मी रामसेवक राम को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने प्रखंड में पंचायत चुनाव समीक्षा, नए सदस्यता भर्ती, जनसंगठन निर्माण पर बल देते हुए रामसेवक राम की पिटाई में शामिल पुलिस कर्मी और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, परिवार को को बीस लाख मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर जिला कमेटी के आह्वान पर आगामी 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना को सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। वहीं पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घटना को किसान आन्दोलन की आधी ऐतिहासिक जीत बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के किसानों को कृषि लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिए जाने वाली कानून बनवाने में सफलता जिस दिन हासिल हो जाएगी, उस दिन भारत का यह किसान आंदोलन विश्व के किसानों को नई दिशा प्रदान करेगा। बैठक में पर्यवेक्षक जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य शम्भू राय, बैजनाथ महतो, राजेंद्र महतो, छट्ठू प्रसाद, तेज नारायण सिंह, कपिल महतो, महावीर महतो, विनोद कुमार, गणेश राम, रामप्रवेश साहु, लक्ष्मी नारायण सिंह, विजय कुमार सिंह, मेघन भगत, उमेश चंद्र साहु आदि रहे।

chat bot
आपका साथी