विधायक ने की मृतक के परिजन को नौकरी व 30 लाख मुआवजा देने की मांग

दिल्ली के भीषण अग्निकांड में रोसड़ा विधानसभा के करीब एक दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही रोसड़ा के विधायक डॉ. अशोक कुमार दिल्ली पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:59 AM (IST)
विधायक ने की मृतक के परिजन को नौकरी व 30 लाख मुआवजा देने की मांग
विधायक ने की मृतक के परिजन को नौकरी व 30 लाख मुआवजा देने की मांग

समस्तीपुर । दिल्ली के भीषण अग्निकांड में रोसड़ा विधानसभा के करीब एक दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही रोसड़ा के विधायक डॉ. अशोक कुमार दिल्ली पहुंच गए। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंच पोस्टमार्टम कार्यों का जायजा लिया तथा बाहर जुटे मृतक के ग्रामीण एवं परिजनों से भी हालचाल पूछकर सांत्वना दिया। तत्पश्चात सभी मृतक के शव को ट्रेन से घर भेजे जाने की व्यवस्था पर विरोध जताते हुए एंबुलेंस से भेजने की मांग की। तत्क्षण सभी शवों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हुई। विधायक ने अपने समक्ष सभी मृतक के शवों को एंबुलेंस से रवाना किया। दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक ने सभी मृतकों को अत्यंत गरीब बताते हुए सरकार से प्रत्येक को 30 लाख का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दूरभाष पर देते हुए विधायक ने इन मांगों को लेकर सरकार और संबंधित विभाग के मंत्री से भी मुलाकात करने की बात कही है। उन्होंने घटना में शामिल मृतक के परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने की बात बताते हुए कहा कि घर के इन युवाओं की मजदूरी की बदौलत ही इन गरीबों के घर चूल्हा जलता था। अचानक इस बड़े हादसे ने कई घर के लोगों के समक्ष पेट पालने की समस्या खड़ी कर दी है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की। अस्पताल में मौजूद सिघिया क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को सांत्वना देते हुए विधायक ने दुख की इस घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि दिल्ली के फिल्मिस्तान बिल्डिग में अनाज मंडी में हुई भीषण अगलगी की घटना में रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिघिया थानान्तर्गत हरिपुर, ब्रह्मापुरा एवं बेलाही के दर्जनभर मजदूरों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी