प्रभारी मंत्री ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा

जिला के प्रभारी मंत्री-सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने जिला पदाधिकारी से दूरभाष पर जिले में कोरोना संक्रमण के उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली एवं उससे निपटने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देंश भी दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:49 PM (IST)
प्रभारी मंत्री ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा

समस्तीपुर । जिला के प्रभारी मंत्री-सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने जिला पदाधिकारी से दूरभाष पर जिले में कोरोना संक्रमण के उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली एवं उससे निपटने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देंश भी दिया। प्रभारी मंत्री-सह-ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के अब तक लगभग 2 हजार 700 मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक मामले वाले प्रखंडों में दलसिंहसराय प्रखंड में 283, समस्तीपुर में 274, सरायरंजन प्रखण्ड 195, समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 174 मामले सामने आए हैं। सबसे कम कोरोना संक्रमण मामले वाले प्रखण्ड में मोहनपुर में 30, मोहिउद्दीननगर में 54, खानपुर में 60, वारिसनगर में 64 प्रमुख हैं। बताया कि समस्तीपुर जिला में कुल 427 सक्रिय कंटेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं जिसमें दलसिंहसराय में 71, उजियारपुर में 49, विद्यापति नगर एवं मोरवा में 34, बिथान में 32, हसनपुर में 26, पटोरी में 24, शिवाजी नगर में 22, कल्याणपुर में 20 आदि प्रमुख है। जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता का जिक्र करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि समस्तीपुर जिला में बी टाइप 200 छोटे सिलिण्डर, डी टाइप में 177 बड़े सिलिडर के साथ-साथ पाइप लाइन की सुविधा वाले बेडो की संख्या 58 है। जबकि जिले में ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की संख्या 80 है। प्रभारी मंत्री ने चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता के बारे में बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की देखभाल हेतु 57 चिकित्सकों, 65 एएनएम/नर्सों, 13 फार्मासिस्टों एवं 19 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उपलब्ध कुल 541 बेड में से 166 बेड पर रोगियों का इलाज चल रहा है, बेड की कोई कमी नहीं है।

chat bot
आपका साथी