बरसात में गिरा घर, बाल-बाल बचे लोग

दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रोसड़ा प्रखंड की मो.नगर पश्चिम पंचायत के चांचर गांव में एक गरीब का खपरैलनुमा घर धराशायी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:04 AM (IST)
बरसात में गिरा घर, बाल-बाल बचे लोग
बरसात में गिरा घर, बाल-बाल बचे लोग

समस्तीपुर । दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रोसड़ा प्रखंड की मो.नगर पश्चिम पंचायत के चांचर गांव में एक गरीब का खपरैलनुमा घर धराशायी हो गया। हालांकि सभी सदस्य घर छोड़कर बाहर निकल गए। जिसके कारण वे सभी बाल-बाल बच गए। लेकिन घर में रखा सामान निकालने में वे सफल नहीं हो सके। जिसके कारण घर समेत 50 हजार से अधिक की क्षति बताई गई है। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के कारण मंगलवार की शाम ही घर हिल चुका था और गुरुवार को अचानक वह धराशायी हो गया। महिला ने बताया कि स्थिति को भांप सभी घर छोड़ अपने पड़ोसी के यहां शरण ले ररवा था। पीड़िता ने घर गिरने से संबधित सूचना अंचल कार्यालय को भी देने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी