बिहार में फिल्म की अपार संभावनाएं : सरफराज खान

पटोरी में दो लघु फिल्मों का मंगलवार को प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 12:17 AM (IST)
बिहार में फिल्म की अपार संभावनाएं : सरफराज खान
बिहार में फिल्म की अपार संभावनाएं : सरफराज खान

समस्तीपुर । पटोरी में दो लघु फिल्मों का मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। वैचारिक मंच 'आनिरा फाउंडेशन' की शैक्षणिक इकाई 'मेक ए शॉट' के द्वारा आयोजित दो माह की एक कार्यशाला के समापन के बाद कई सुपरहिट हिदी फिल्मों में टेक्निकल डिजाइनर की महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके पटोरी के सरफराज खान तथा कई धारावाहिकों में लीड भूमिका अदा करने वाले राजशेखर जायसवाल द्वारा निर्देशित लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'जनता क‌र्फ्यू' एवं 'बिहार फ्लड' का प्रदर्शन किया गया। आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए सरफराज खान ने कहा कि बिहार में फिल्मों की अपार संभावनाएं हैं। यहां की मिट्टी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उसे आधुनिक तकनीकी के साथ संवारने की जरूरत है। सरफराज ने कहा कि कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति से जूझ रहे देश का मार्मिक चित्रण जनता क‌र्फ्यू नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में कई स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। कार्यक्रम का संयोजन फाउंडेशन के चेयरमैन अखिलेश कुमार चुनचुन ने किया। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया तथा उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यशाला में फिल्म निर्माण से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। कार्यशाला के मार्गदर्शक की भूमिका सरफराज खान ने स्वयं निभाई। इसमें निर्देशन, कैमरा, ध्वनि, संपादन आदि की विस्तृत जानकारी भी लोगों को दी गई। मौके पर पूनम जायसवाल, मृणाल कुमार, राधेश्याम चौधरी, इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, इंतखाब आलम, कुंदन कुमार, अभिरंजन, मुकुंदराय, वशिष्ठ राय वशिष्ट, संजीव कुमार जायसवाल, कमाल उल्ला खान, उमाशंकर ठाकुर, सीमा सिन्हा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी