तेजाब हमले के जख्म प्रतिवेदन की कमेटी ने की जांच

दलसिंहसराय के केवटा में जमीनी विवाद के दौरान तेजाब से हमला करने के मामले में पीड़ित जीवछ राय द्वारा दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक पर जख्म प्रतिवेदन कमजोर करने को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी ने गुरुवार को जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:04 AM (IST)
तेजाब हमले के जख्म प्रतिवेदन की कमेटी ने की जांच
तेजाब हमले के जख्म प्रतिवेदन की कमेटी ने की जांच

समस्तीपुर । दलसिंहसराय के केवटा में जमीनी विवाद के दौरान तेजाब से हमला करने के मामले में पीड़ित जीवछ राय द्वारा दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक पर जख्म प्रतिवेदन कमजोर करने को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी ने गुरुवार को जांच की। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उपाधीक्षक एएन शाही, सर्जन डॉ गोविद कुमार ने जांच की। डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है । घटना के दिन से संबंधित अस्पताल के कागजात और रजिस्टर की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। गौरतलब हो कि केवटा निवासी जीवछ राय ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार को आवेदन देकर दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. अनीमा रंजन पर सुविधा शुल्क लेकर दलसिंहसराय थाना कांड संख्या -135 / 2020 में पीड़िता का गलत जख्म प्रतिवेदन बनाने का आरोप लगाया था। उस मामले में पुन: मेडिकल बोर्ड गठित कर पीड़िता का सही जख्म जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की मांग की गई थी। दिए गए आवेदन में जीवछ राय ने बताया कि -15-20 वर्ष पूर्व खतियानी जमीन बंटवारा के बाद जब घर बन रहा था उसी बीच गांव के विष्णु राय, तारा देवी, प्रियंका कुमारी और बाहर से आए रामबाबू राय व उषा देवी ने उन सभी पर तेजाब फेंक कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इससे सभी का चेहरा एवं शरीर पूर्णरूपेण जल गया। इसके अलावा जो ग्रामीण आए उन सभी को भी छिटा पड़ा। इसके प्रमाण में थाना दैनिकी एवं अंकित गंभीर जख्म रिपोर्ट पटना मेडिकल कॉलेज के प्रतिवेदन में उपलब्ध है। आरोप की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित की।

chat bot
आपका साथी