जिले का हाल जानने अचानक समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री

समस्तीपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक समस्तीपुर पहुंचे। सड़क मार्ग से समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और पथ निर्माण विभाग के सचिव भी उनके साथ थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:09 AM (IST)
जिले का हाल जानने अचानक समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री
जिले का हाल जानने अचानक समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री

समस्तीपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक समस्तीपुर पहुंचे। सड़क मार्ग से समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और पथ निर्माण विभाग के सचिव भी उनके साथ थे। समस्तीपुर परिषदन पहुंचकर पांच मिनट विश्राम करने के बाद यहां से वे बिरौली-पूसा के रास्ते मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वे जिले का हाल जानने के लिए निकले हैं। पहले से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री समस्तीपुर में भी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था समेत अन्य किसी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वे सीधे हाजीपुर-महुआ के रास्ते ताजपुर पहुंचे। वहां से समस्तीपुर परिषद पहुंचकर फिर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात की। निकलते समय जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी और प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गेश राय से भी उन्होंने बात कर हालचाल पूछा। सीएम के अचानक कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भी पूछे जाने पर सीएम के अचानक दौरे पर कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने सीएम के साथ हुई बातचीत भी शेयर करने से मना किया। बता दें कि पहले से सीएम का बेगूसराय जाने का कार्यक्रम था। लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव करते हुए वे कोठिया-ताजपुर के रास्ते समस्तीपुर परिषदन पहुंच गए। मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछने पर सीएम ने सिर्फ इतना ही कहा कि जिले का हाल जानने के लिए निकले हैं। इधर, सीएम के सड़क मार्ग से गुजरने को लेकर प्रशासन की ओर से जगह-जगह दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया गया था। दरभंगा प्रमंडल के आईजी अजिताभ कुमार भी परिषदन में सीएम की सुरक्षा को लेकर मौजूद थे। इसके अलावा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना से औचक निरीक्षण के लिए निकले। वे पहले वैशाली जिला के हाजीपुर में निरीक्षण किया। वहां से समस्तीपुर के रास्ते उन्हें बेगूसराय जाने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पटना से वैशाली होते हुए समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत कोठिया पहुंचे। वहां से वे ताजपुर, मुसरीघरारी होते हुए सीधे समस्तीपुर परिषदन पहुंच गए। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुलदस्ता भेंटकर सीएम का स्वागत किया। जदयू की जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गेश राय, जिला प्रधान महासचिव प्रो. तकी अख्तर समेत जदयू के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी सीएम का फूल माला से स्वागत किया। मुख्यमंत्री पांच मिनट अतिथिगृह में विश्राम के बाद बिरौली-पूसा के रास्ते मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम के सड़क मार्ग से गुजरने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। कोठिया में खुद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पदाधिकारी अधिकारियों की टीम तैनात थी। अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, डीडीसी संजय कुमार, सदर डीएसपी आरके दिवाकर, डीएसपी प्रीतिश कुमार ताजपुर के कोठिया से दलसिंहसराय के एसडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी उनके साथ-साथ चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी