बाजार समिति सब्जी आढ़त में सांड़ ने किया हमला, एक की मौत

दलसिंहसराय में शुक्रवार की रात बाजार समिति सब्जी आढ़त में एक सांड ने एक व्यक्ति को अपने सींग से हमला कर दिया। जिससे पेट फटने के कारण उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:02 AM (IST)
बाजार समिति सब्जी आढ़त में सांड़ ने किया हमला, एक की मौत
बाजार समिति सब्जी आढ़त में सांड़ ने किया हमला, एक की मौत

समस्तीपुर । दलसिंहसराय में शुक्रवार की रात बाजार समिति सब्जी आढ़त में एक सांड ने एक व्यक्ति को अपने सींग से हमला कर दिया। जिससे पेट फटने के कारण उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवानपुर चकशेखू वार्ड संख्या एक निवासी स्व.बुद्धु सदा के पुत्र राजेश्वर सदा (45) की रूप में की गई है। घटना को लेकर शनिवार की सुबह सदा समाज के लोगों ने मुआवजे एवं सांड़ को गोशाला में रखने की मांग को लेकर डैनी चौक के पास एनएच 28 सड़क को जाम कर दिया। हालांकि घटना के करीब तीन- चार घंटे बाद जाम स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने मृतक के स्वजनों और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने मृतक के स्वजनों को तत्काल बीस हजार रुपये का चेक के साथ 5 हजार रुपये नकद प्रदान किया। जानकारी के अनुसार मृतक बाजार समिति में पोलदारी का काम करता था। शुक्रवार की रात भी एक आम की गाड़ी की अनलोडिग की सूचना पर बाजार समिति सब्जी आढ़त गया था। इसी दौरान बाजार समिति में ही घूम रहे सांड ने उसे अकेला देखकर हमला कर दिया। स्थानीय लोगो के अनुसार एक सांड पिछले कई दिनों से पागल हो गया है। वह लगातार कई लोगों को खदेड़ कर पटक चुका है। शनिवार को भी बैगन खेत मे एक महिला को जख्मी कर दिया। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा बांस बल्ले से किसी तरह उसे वहां से भगा दिया गया।

chat bot
आपका साथी