लॉकडाउन का पालन कराने को प्रशासन ने दिखाई सख्ती

लॉकडाउन के बावजूद जगह-जगह बाजार खुले रहने और सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने की शिकायत पर प्रशासनिक महकमा मंगलवार को काफी सख्त दिखा। मोहिउद्दीननगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर चौक- चौराहों के चप्पे चप्पे में भ्रमण कर लोगों को हड़काया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:27 AM (IST)
लॉकडाउन का पालन कराने को प्रशासन ने दिखाई सख्ती
लॉकडाउन का पालन कराने को प्रशासन ने दिखाई सख्ती

समस्तीपुर । लॉकडाउन के बावजूद जगह-जगह बाजार खुले रहने और सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने की शिकायत पर प्रशासनिक महकमा मंगलवार को काफी सख्त दिखा। मोहिउद्दीननगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर चौक- चौराहों के चप्पे चप्पे में भ्रमण कर लोगों को हड़काया। एसडीओ मो. जफर आलम के नेतृत्व में डीएसी विजय कुमार, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ प्रमोद रंजन एवं थानाध्यक्ष आनंद कश्यप पुलिस बल के साथ मोहिउद्दीननगर बाजार, मदुदाबाद सहित विभिन्न चौक- चौराहे पर खुली दुकानों को सख्ती से बंद कराया। सड़कों पर आते- जाते राहगीरों को कड़ी हिदायत दी गई। इससे पूर्व बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस का काफिला देखकर दुकानदारों एवं राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस क्रम में कई बार पुलिस को लाठी चटकानी पड़ी। सड़कों पर बेरोक टोक आते-जाते वाहनों को हवा निकालकर पंक्चर कर दिया गया। एसडीओ ने बताया कि कोरोना की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। बावजूद लोग संभल नहीं रहे हैं। आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही लॉकडाउन लगाया है। इसके बावजूद दुकानदार एवं आमजन का रवैया जनहित में उचित नहीं है। इसलिए अब सख्ती बरतनी जरूरी हो गई है। बताते चलें कि मदुदाबाद और मोहिउद्दीननगर बाजार में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी शिकायत पर पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है। मोहनपुर : क्षेत्र में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर मंगलवार को एसडीएम जफर आलम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने अनेक स्थलों पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों को बंद कराते हुए सख्त चेतावनी दी। यह कार्य पीरगंज, बिनगामा चौक, पत्थरघाट चौक पर की गई। प्रतिबंधों के बावजूद सड़क पर बेवजह चलने वाले दर्जनों छोटे- बड़े वाहनों के पहियों को पुलिस ने पंक्चर कर दिया। एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वाले को दंडित किया जाएगा। साथ ही दुकानों के अंदर एवं बाहर फिजिकल डिस्टेंसिग नहीं रखने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, बीडीओ रामपुकार यादव, अंचलाधिकारी चन्द्रकांत सिंह, ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, इंसपेक्टर कमलेश राय प्रभाकर, रंजीत सिंह व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी