जितवारपुर प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक को गोलियों से भूना

कल्याणपुर थाना क्षेत्र की कुढ़वा पंचायत स्थित घोड़नगर चौर में गुरुवार सुबह हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे पड़े युवक का शव देखा तो स्थानीय ग्रामीणों को जाकर सूचना दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:59 PM (IST)
जितवारपुर प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक को गोलियों से भूना
जितवारपुर प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक को गोलियों से भूना

समस्तीपुर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र की कुढ़वा पंचायत स्थित घोड़नगर चौर में गुरुवार सुबह हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे पड़े युवक का शव देखा तो स्थानीय ग्रामीणों को जाकर सूचना दी। इसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गए। मृतक की पहचान चकहमेहसी थाना क्षेत्र के डढि़या निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक जयमंगल राय के 39 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार उर्फ मुनचुन के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। डढि़या निवासी जयमंगल राय के पुत्र समस्तीपुर के जितवारपुर प्रखंड में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) के पद पर कार्यरत थे। स्वजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह घर से बाइक लेकर डढि़या चौर की ओर निकले। जहां खेत में पटवन का काम चल रहा था। इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। उनके शरीर पर 16 गोलियां लगी है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे उसे खुन से लथपथ देखा तो भागकर ग्रामीणों को सूचना दी। घटनास्थल के पास ही युवक की बाइक मिली। घटना के पीछे आपसी वर्चस्व की बात कही जा रही है। बताया यह भी जा रहा है किसी ने मोबाइल पर कॉल कर उसे खेत में बुलाया था। थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि सभी बिदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी। प्रभारी थाना अध्यक्ष टूनानंद सिंह ने बताया कि कई बिदुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम ²ष्टया पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अपराधियों द्वारा हत्या की बात सामने आ रही है। मृतक के स्वजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी वर्तमान में मृतक के परिजन बदहवास हैं।

chat bot
आपका साथी