एमएसीपी के तहत शिक्षकों को मिलेगा वित्तीय लाभ

समस्तीपुर। प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को एमएसीपी 2010 के तहत वित्तीय लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 11:48 PM (IST)
एमएसीपी के तहत शिक्षकों को मिलेगा वित्तीय लाभ
एमएसीपी के तहत शिक्षकों को मिलेगा वित्तीय लाभ

समस्तीपुर। प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को एमएसीपी 2010 के तहत वित्तीय लाभ मिलेगा। इससे प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को भी राज्य कर्मी एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भांति 10, 20 एवं 30 वर्ष की सेवा पूरी होने पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वित्तीय उन्नयन प्राप्त होगा। बताते चलें कि इससे जिला सहित राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों की चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से जिले के नियमित शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। शुक्रवार को राज्य मंत्रिपरिषद ने इस का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने पिछले दिनों शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के पटना आवास पर भेंट कर दो सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा था। मंत्री ने शिष्टमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण शिक्षक प्रतिनिधियों को सचिवालय स्थित अधिकारियों के पास भेजा। शिक्षक नेताओं के तर्क से विभागीय अधिकारी पूर्णत: संतुष्ट हुए। परिणाम यह हुआ कि समस्तीपुर के शिक्षक नेताओं की पहल से सूबे के प्रारंभिक शिक्षकों को मिलने वाले इस लाभ पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय, प्रधान सचिव अनिल कुमार, संजीव कुमार जायसवाल,रणवीर कुमार राय, माखन झा, विजय कुमार प्रसाद, अरविद कुमार, दिलीप कुमार, मणिकांत गिरी, ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा, श्रीनाथ ठाकुर, कुमारी विभा, रामप्रवेश ठाकुर, रामानुराग झा आदि शिक्षक नेताओं ने शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। रोसड़ा, संस : अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ रोसड़ा की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता संघ के अनुमंडलीय सचिव रणवीर कुमार राय ने की। राज्यमंत्री परिषद द्वारा वित्तीय उन्नयन 10, 20 एवं 30 वर्ष के अनुमोदन पर हर्ष जताया। स्थानीय शिक्षक संघ भवन में बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अनंत कुमार राय एवं प्रधान सचिव अनिल कुमार राय को बधाई दी। साथ ही इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर नीलू कुमारी, मणिकांत गिरि, रामनंदन प्रसाद सिंह, अरविद कुमार झा, रंजीत कुमार सहनी, प्रेमचंद प्रसाद, प्रमोद कुमार, कुमार विनोद पटेल, प्रदीप कुमार शर्मा, मोहम्मद फसी उज्जमा, सुनील कुमार सहनी, राम सुंदर सदा, अजय कुमार सिंह, उमाकांत यादव, आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी